अगले माह मिल जाएगा परिषदीय शिक्षकों को पहचान-पत्र

बेसिक शिक्षा विभाग अब अपने शिक्षकों को पहचान पत्र जारी करने जा रहा है। इसे बनाने वाली चयनित संस्था को इस संबंध में जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। जिले के शिक्षकों को अक्टूबर में पहचान-पत्र मिल जाएंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:49 PM (IST)
अगले माह मिल जाएगा परिषदीय शिक्षकों को पहचान-पत्र
अगले माह मिल जाएगा परिषदीय शिक्षकों को पहचान-पत्र

कुशीनगर: बेसिक शिक्षा विभाग अब अपने शिक्षकों को पहचान पत्र जारी करने जा रहा है। इसे बनाने वाली चयनित संस्था को इस संबंध में जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। जिले के शिक्षकों को अक्टूबर में पहचान-पत्र मिल जाएंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

पहचान पत्र पर नाम, पद तथा विद्यालय आदि से संबंधित पूरी जानकारी होगी। विभाग ने टेंडर जारी कर शिक्षकों के पहचान पत्र बनाने के लिए संस्थाओं से आवेदन मांगा था। इसके लिए नामित संस्था को विभाग की तरफ से शिक्षकों के विवरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभी तक परिषदीय शिक्षकों के पास किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं था। उन्हें अपनी पहचान साबित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि अक्टूबर में शिक्षकों को उनका पहचान-पत्र मिल जाएगा।

chat bot
आपका साथी