आइसीएसई के नतीजे घोषित, बच्चों में उत्साह

कुशीनगर के पडरौना नगर स्थित सेंट थ्रेसेस स्कूल में नामांकित थे ढाई सौ बचे हाटा के संत पुष्पा इंटर कालेज में थे दो सौ छात्र।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:56 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:56 AM (IST)
आइसीएसई के नतीजे घोषित, बच्चों में उत्साह
आइसीएसई के नतीजे घोषित, बच्चों में उत्साह

कुशीनगर : आइसीएसई, काउंसिल आफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस के 10वीं व 12वीं के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। नगर स्थित सेंट थ्रेसेस स्कूल तथा संत पुष्पा इंटरमीडिएट कालेज ढाढ़ा के दसवीं तथा बारहवीं के सभी छात्रों ने उच्चतर अंक प्राप्त किया है।

कोरोना संक्रमण काल के चलते बीते शैक्षिक सत्र 2020-21 की 10वीं तथा 12वीं की सभी बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं थीं। पिछली परीक्षा के आधार पर बोर्ड द्वारा सभी छात्रों को पदोन्नति दी गई है। शाम को काउंसिल आफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस कार्यालय दिल्ली द्वारा 10वीं तथा 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र खुशी से झूम उठे। सेंट थ्रेसेस स्कूल प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार स्कूल में कक्षा दसवीं के दो सौ तथा बारहवीं के 50 बच्चे नामांकित थे। घोषित परिणाम में स्कूल के 90 फीसद बच्चों ने 85 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किया है। फादर जोसेफ ने उत्तीर्ण सभी छात्रों की सफलता पर बधाई दी है। संत पुष्पा इंटरमीडिएट कालेज ढ़ाढा में की प्रिसिपल सिस्टर नैंसी चेरियन ने बताया कि कालेज में हाईस्कूल के 98 बच्चे नामांकित थे। सभी बच्चों को बेहतर अंक मिला है। 19 बच्चों ने 95 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसमें खुशी वर्मा 97 फीसद, तनुजा सिंह 97, प्रियांशु शर्मा 98, सत्यम तिवारी 98.4 फीसद, गजेंद्र यादव 98.4, आदित्य सेन 98.6 शामिल हैं।

कला साधकों ने की भगवान नटराज की पूजा

संस्कार भारती के कला साधकों ने शुक्रवार की देर शाम संस्थाध्यक्ष डा. अनिल सिन्हा के आवास पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को कल्याण और कलाओं के देवता नटराज का पूजन किया। मुख्य वक्ता विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सुरेश प्रसाद गुप्त ने कहा कि कलाओं के देवता नटराज हैं जो भगवान शंकर के नृत्य रूप हैं। इस दौरान तय हुआ कि आगामी 15 दिन तक पौधारोपण एवं कोविड-19 के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया जाएगा। डा. अंबरीष कुमार विश्वकर्मा, दिनेश भोजपुरिया, अर्चना श्रीवास्तव एवं वीरेश राय ने कजरी गीत की बानगी प्रस्तुत की। संचालन मंत्री अशोक कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी