एयरपोर्ट पर खुलेगा हाईटेक टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर

क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी रविद्र कुमार ने एयरपोर्ट का दौरा कर सेंटर स्थापित करने के लिए भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट अथारिटी के उप महाप्रबंधक (नियंत्रक) संजय नारायण से वार्ता भी की। पर्यटक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पर्यटन महानिदेशक एनजी रवि कुमार के निर्देश पर इनफार्मेशन सेंटर स्थापित करने के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:44 PM (IST)
एयरपोर्ट पर खुलेगा हाईटेक टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर
एयरपोर्ट पर खुलेगा हाईटेक टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर

कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर पर वाराणसी, लखनऊ व प्रयागराज की तरह हाईटेक टूरिस्ट इंफार्मेशन सेंटर खुलेगा। विभाग ने इसकी पहल कर दी है। कई भाषाओं के जानकार कर्मचारी यहां उतरने वाले सैलानियों को पर्यटन से संबंधित जानकारियां देने के साथ-साथ ब्रोशर, मैप, साहित्य, एप आदि मुहैया कराएंगे।

क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी रविद्र कुमार ने एयरपोर्ट का दौरा कर सेंटर स्थापित करने के लिए भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट अथारिटी के उप महाप्रबंधक (नियंत्रक) संजय नारायण से वार्ता भी की। पर्यटक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पर्यटन महानिदेशक एनजी रवि कुमार के निर्देश पर इनफार्मेशन सेंटर स्थापित करने के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया है। पूरी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। अनुमति मिलते ही इसे बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थलों की तस्वीरें भी जगह-जगह लगाई जाएंगी और उन स्थलों की ऐतिहासिकता को भी प्रदर्शित किया जाएगा। होटल, आवागमन, पुलिस, अस्पताल आदि की सुविधा समेत अन्य जानकारी भी साझा की जाएगी। विभाग की योजना पर्यटन आधारित ऐसे आधारभूत संसाधनों की स्थापना करने से है जिससे कुशीनगर में पर्यटकों के ठहराव के दिनों में वृद्धि हो। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथारिटी के निर्देश पर ही अराइवल बिल्डिग के पास टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर बनाया जाएगा। पर्यटक सूचना अधिकारी राजेश कुमार भारती आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी