जरूरतमंदों के लिए सेवा भारती ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इन नंबरों पर फोन करने पर चिकित्सकीय टीम मरीजों को देगी सलाह गरीब परिवारों के लिए की जाएगी भोजन की व्यवस्था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:58 AM (IST)
जरूरतमंदों के लिए सेवा भारती ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जरूरतमंदों के लिए सेवा भारती ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कुशीनगर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती पडरौना की ओर से कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी किया गया है। अध्यक्ष डा. पीएन राय ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 9792599854 व 7388372967 पर काल करने पर गरीब परिवारों के लिए भोजन का बंदोबस्त किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दूरभाष पर चिकित्सकीय सलाह देने के लिए टीम बनाई गई है। निर्धारित समय पर उनके नंबर पर काल करने वालों को बीमारी से संबंधित दवा बताई जाएगी। अगर मरीज भर्ती करने लायक होगा तो उसे संबंधित अस्पताल में आने के लिए कहा जाएगा। डा. संदीप अरुण श्रीवास्तव जनरल फिजिशियन प्रतिदिन शाम तीन बजे से चार बजे तक 9721084441, डा. देवशरण सिंह बाल रोग विशेषज्ञ शाम तीन से चार बजे तक 9076979353, संरक्षक डा. वीके सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ तीन से चार बजे तक 9936919599, डा. अमृता राय स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सुबह आठ से नौ बजे तक 6391129671, डा. पीएन राय जनरल फिजिशियन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 9161537661, कोषाध्यक्ष डा. राजीव मिश्र जनरल फिजिशियन शाम तीन से चार बजे तक 9670965422, उपाध्यक्ष डा. वैभव ज्योति श्रीवास्तव शाम 5:30 से 6:30 बजे तक 9452218992, डा. अभिषेक शुक्ला जनरल फिजिशियन शाम पांच से छह बजे तक 8178279336 नंबर पर मरीजों को चिकित्सकीय सलाह देंगे।

प्रशासन की सहायता के लिए यहां करें संपर्क

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सैनिटाइजेशन, आक्सीजन डिमांड, यूपी 112, एंबुलेंस आदि के लिए कोविड कंट्रोल रूम का संयुक्त नंबर नंबर जारी किया है। आमजन किसी भी प्रकार की दिक्कत को लेकर संपर्क कर सकते हैं। कोविड कमांड कंट्रोल रूम- 05564-240228 मोबाइल नंबर- 9984943395, 9044943395

chat bot
आपका साथी