लॉकडाउन के उल्लंघन पर चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

एसपी विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि लॉकडाउन का पालन कर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इसकी अनदेखी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर पुलिस निर्धारित शमन शुल्क जमा कराएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:10 PM (IST)
लॉकडाउन के उल्लंघन पर चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
लॉकडाउन के उल्लंघन पर चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

कुशीनगर: लॉकडाउन का उल्लंघन अब महंगा पड़ेगा। सार्वजनिक स्थान पर थूकने या बिना मॉस्क-गमछा लगाए सड़कों पर घूमने वालों को चिन्हित कर इन पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी है। इन लोगों के विरुद्ध कोविड-19 विनियमावली के तहत कार्रवाई कर पुलिस सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक शमन शुल्क वसूलेगी।

प्राय: देखने को मिल रहा कि लोग हर रोज लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। यहां तक कि सार्वजनिक स्थानों पर भी शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे। शहर हो या गांव हर जगह ऐसे लोग देखने को मिल रहे हैं। इससे कोरोना से बचाव को लेकर उठाए गए कदम सफलीभूत होते नहीं दिख रहे। यह स्थिति तब है जब प्रशासनिक मशीनरी लोगों को जागरूक करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।

एसपी विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि लॉकडाउन का पालन कर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इसकी अनदेखी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर पुलिस निर्धारित शमन शुल्क जमा कराएगी।

यह होगी कार्रवाई

-सार्वजनिक स्थान पर पहली बार मॉस्क/गमछा/रुमाल/स्कार्फ/दुपट्टा न पहनने या थूकने पर शमन शुल्क-100 रुपये।

-दूसरी बार-100 रुपये

-तीसरी बार-500 रुपये

-लॉकडाउन के उल्लंघन पर 500-1000 रुपये

-दो पहिया वाहन पर पहली बार पिछली सीट पर बिना अनुमति के यात्रा करने पर 250 रुपये

-दूसरी बार-500 रुपये

-तीसरी बार-500 रुपये शमन शुल्क तथा वाहन चालक का ड्राइविग लाइसेंस निरस्त/निलंबन

chat bot
आपका साथी