एसडीएम को अनुपस्थित मिले आधा दर्जन कर्मचारी

प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत आधा दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 12:27 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 12:27 AM (IST)
एसडीएम को अनुपस्थित मिले आधा दर्जन कर्मचारी
एसडीएम को अनुपस्थित मिले आधा दर्जन कर्मचारी

कुशीनगर: एसडीएम सदर रामकेश यादव ने शुक्रवार को विशुनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत आधा दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एएनएम व आशा कार्यकर्ता का डाटा इंट्री नहीं मिलने पर एसडीएम ने बीपीएम दीपक चौधरी व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ध्रुव शर्मा को कड़ी चेतावनी दी।

सुबह 11 बजे एसडीएम सीएचसी में पहुंचे तो स्वास्थ्यकर्मी ईश्वरचंद, दुर्गेश पांडेय, नीलम दीक्षित, वरिष्ठ लिपिक हरिशंकर दीक्षित, एएनएम रेनू मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विमलेंदु भूषण अनुपस्थित थे। डॉ. आयुष श्रीवास्तव, डॉ. अंजूलता, डॉ. लेखिका सिंह, डॉ. हर्ष सिंह, फार्मासिस्ट रूपेश, दीपक एवं वार्ड ब्वाय आनंद अस्पताल में मौजूद थे। एलटी ब्रजेश त्रिपाठी, वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक अमित वर्मा, नेत्र सहायक मुचकुंद दूबे अपने कक्ष में मरीजों की जांच कर रहे थे। एसडीएम ने एचआइवी काउंसलर उमेश तिवारी व एलटी प्रदीप गुप्ता से मरीजों के बारे में जानकारी ली। कर्मचारियों ने बताया कि वरिष्ठ लिपिक हरिशंकर मानदेय बिल के लिए सीएमओ कार्यालय गए हैं। आयुष्मान मित्र नीलम क्षेत्र में गई हैं। एसडीएम ने कहा कि दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। रिपोर्ट डीएम और सीएमओ को भेजी जाएगी।

---

रजिस्टर को रखें पूर्ण, समय से निपटाएं कार्य जागरण संवाददाता, खड्डा, कुशीनगर: एसडीएम खड्डा कोमल यादव ने शुक्रवार को हनुमानगंज थाने का निरीक्षण किया। परिसर की सफाई व्यवस्था व कार्यालय के रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया। कमियां मिलने पर रजिस्टर को पूर्ण करने और समय से कार्य को निपटाने का सुझाव दिया।

सुबह 11 बजे थाने में पहुंचे एसडीएम ने फरियाद रजिस्टर, उपस्थिति पंजिका, अपराध रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। समाधान दिवस में आए मामलों का अब तक निस्तारण नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताई। रामपुर जंगल निवासी छोटेलाल की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के मामले में पुलिस व लेखपाल की शिथिलता दिखी। एसडीएम ने हलका लेखपाल को फटकार भी लगाई। सीओ शिव स्वरूप, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक, शहनवाज हुसैन, अजय तिवारी, कुश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी