गुरु का स्थान सर्वोच्च

कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर मठ पर रविवार को गुरु पूर्णिमा समारोह पूर्वक मनाया गया। महंथ त्रिभुवन शरण दास का श्रद्धालु शिष्यों ने पूजन अर्चन किया। महंथ व पुजारी देवनारायण शरण ने अपने गुरु रामप्रिया दास की पूजा की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:04 AM (IST)
गुरु का स्थान सर्वोच्च
गुरु का स्थान सर्वोच्च

कसया: कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर मठ पर रविवार को गुरु पूर्णिमा समारोह पूर्वक मनाया गया। महंथ त्रिभुवन शरण दास का श्रद्धालु शिष्यों ने पूजन अर्चन किया। महंथ व पुजारी देवनारायण शरण ने अपने गुरु रामप्रिया दास की पूजा की।

याद किए गए शिक्षा जगत के विभूति पं. मातादीन व पं.अनिरुद्ध

पडरौना: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान इंटर कालेज में विद्यालय के संस्थापक और पंचायती संस्कृत पाठशाला के संस्थापक पं. मातादीन शर्मा के मूर्ति पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक मनोज शर्मा सारस्वत एवं प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल द्वारा माल्यार्पण कर गुरु परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया।

chat bot
आपका साथी