भारत सरकार ने जारी की कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अधिसूचना

अधिसूचना जारी होने की जानकारी प्राप्त होने पर सांसद विजय दूबे ने बताया कि केंद्र सरकार एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कराने को लेकर बहुत गंभीर है। अधूरे निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। बरसात के कारण कुछ दिक्कत आई है। बरसात बाद घरेलू उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी। विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र जिला महामंत्री संतोष दत्त राय हियुवा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा आदि ने भी खुशी जताई है। बीते माह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्वीकृति प्रदान की थी। अब अधिसूचना जारी होने के साथ ही सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। कुछ दिन पूर्व कुशीनगर आए प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी ने जनवरी 2021 में एयरपोर्ट से उड़ान होने की बात कही थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 04:50 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:07 AM (IST)
भारत सरकार ने जारी की कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अधिसूचना
भारत सरकार ने जारी की कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अधिसूचना

कुशीनगर: कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने के केंद्र सरकार के फैसले की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। नागर विमानन मंत्रालय की संयुक्त सचिव रुबीना अली के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी हुई है। इसी के साथ अब इस एयरपोर्ट पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व हो गया है।

अधिसूचना जारी होने की जानकारी प्राप्त होने पर सांसद विजय दूबे ने बताया कि केंद्र सरकार एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कराने को लेकर बहुत गंभीर है। अधूरे निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। बरसात के कारण कुछ दिक्कत आई है। बरसात बाद घरेलू उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी। विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, जिला महामंत्री संतोष दत्त राय, हियुवा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा आदि ने भी खुशी जताई है। बीते माह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्वीकृति प्रदान की थी। अब अधिसूचना जारी होने के साथ ही सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। कुछ दिन पूर्व कुशीनगर आए प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी ने जनवरी 2021 में एयरपोर्ट से उड़ान होने की बात कही थी। एयरपोर्ट के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए राइट्स कंपनी जोर-शोर से लगी है। एयरपोर्ट अथार्टी ने विमानन कंपनी टर्बो एविएशन का नाम व लखनऊ- कुशीनगर-बोधगया रूट पर उड़ान फाइनल कर ली है।

chat bot
आपका साथी