सरकारी जमीनों पर कब्जा, कार्रवाई के लिए तहसीलदार को निर्देश

तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत पखिहवा उर्फ करजहां के राजस्व ग्राम करजहा व बरईपट्टी में स्कूल खलिहान सरकारी कुआं बंजर चकनाली चकमार्ग के अलावा कई लोगों की निजी भूमि को दबंगों ने कब्जा कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 05:58 PM (IST)
सरकारी जमीनों पर कब्जा, कार्रवाई के लिए तहसीलदार को निर्देश
सरकारी जमीनों पर कब्जा, कार्रवाई के लिए तहसीलदार को निर्देश

जासं, सेवरही,

कुशीनगर: तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत पखिहवा उर्फ करजहां के राजस्व ग्राम करजहा व बरईपट्टी में स्कूल, खलिहान, सरकारी कुआं बंजर, चकनाली, चकमार्ग के अलावा कई लोगों की निजी भूमि को दबंगों ने कब्जा कर लिया है।

क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर एक व्यक्ति कब्जा कर ईंट-भट्ठा संचालित कर रहा है। इसका सीधा प्रभाव यहां के लोगों पर पड़ रहा है। सुरेंद्र मिश्र व श्रीनिवास मिश्र ने ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र शासन को भेजा, लेकिन अब तक कोई जांच नहीं हुई, कार्रवाई की बात तो दूर है। एसडीएम एआर फारुकी ने भू-माफिया के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया है।

chat bot
आपका साथी