कुशीनगर में स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

कुशीनगर की बरवापट्टी पुलिस ने चार अगस्त को व्यवसायी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बदमाशों को गिरफ्तार किया है घटना में शामिल पांच अन्य बदमाशों की हो रही तलाश।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 11:48 PM (IST)
कुशीनगर में स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
कुशीनगर में स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

कुशीनगर : बरवापट्टी पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड का मंगलवार को पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की निशानदेही पर आभूषण भी बरामद हुए हैं। घटना में शामिल पांच अन्य बदमाशों की तलाश हो रही है।

एसपी सचिन्द्र पटेल ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि बीते चार अगस्त को बरवापट्टी क्षेत्र के रामपुर बरहन टोला खानगी निवासी स्वर्ण व्यवसायी संतोष वर्मा पर नरायनपुर पुल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर बाइक व झोले में रखे आभूषण लूट लिए। उनकी सेवरही में आभूषण की दुकान है। घटना के समय शाम को छह बजे वे दुकान बंद कर वह बाइक से घर जा रहे थे। सर्विलांस व बरवापट्टी पुलिस की संयुक्त टीम ने विशुनपुरा बाजार से विशाल पाठक निवासी सुमही रानी पाठक टोला थाना सेवरही, प्रेम गुप्ता निवासी राजपुर बगहा टिकुलिया थाना सेवरही, पप्पू यादव निवासी झड़वा थाना तरयासुजान व सूरज वर्मा निवासी वार्ड नंबर 12 सेवरही थाना सेवरही को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। बदमाशों के अनुसार घटना की योजना प्रिस राय व आदर्श उर्फ बंटी ने बनाई। घटना के समय प्रेम गुप्ता घटनास्थल के समीप व्यवसायी की निगरानी कर रहा था। जबकि बाइक सवार पप्पू यादव, अभिषेक वर्मा व आदर्श सिंह उर्फ बंटी सिंह व्यवसायी के पीछे लगे थे। एक अन्य बाइक पर सवार अविनाश सिंह, राहुल तिवारी व प्रिस राय ने पुल के समीप व्यवसायी की बाइक में टक्कर मार दी। इससे व्यवसायी गिर पड़े। गिरते ही पप्पू, अभिषेक व आदर्श ने व्यवसायी के सिर पर लोहे की राड से प्रहार कर दिया। मौका देख अविनाश व राहुल ने व्यवसायी की बाइक व झोले में रखे आभूषण लूट लिए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पप्पू यादव के घर से सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए। फरार बदमाश अविनाश सिंह निवासी बैजूपट्टी थाना तरयासुजान, आदर्श सिंह उर्फ बंटी निवासी जंगलीपट्टी थाना तरयासुजान, प्रिस राय व अभिषेक वर्मा निवासी राजपुर खास थाना सेवरही, राहुल तिवारी निवासी रानीगंज सेवरही फरार हैं, इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी गिरफ्त में होंगे। पुलिस टीम में एसएचओ सुरेश चंद्र राव, दारोगा राघवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी