राजस्व वसूली में लाएं तेजी: लक्ष्मीकांत मिश्र

वाहनों से संबंधित व लाइसेंस से जुड़े कागजात के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। इसमें कोताही न बरती जाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:52 PM (IST)
राजस्व वसूली में लाएं तेजी: लक्ष्मीकांत मिश्र
राजस्व वसूली में लाएं तेजी: लक्ष्मीकांत मिश्र

कुशीनगर: वाहनों से संबंधित व लाइसेंस से जुड़े कागजात के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। इसमें कोताही न बरती जाए।

यह निर्देश शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद उप परिवहन आयुक्त वाराणसी परिक्षेत्र लक्ष्मीकांत मिश्र ने दिए। उन्होंने कहा कि लाइसेंस बनाने के दौरान हर हाल में फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन कराया जाए। कर्मचारियों को निर्देशित किया कि फिटनेस प्रमाण पत्र तभी जारी किए जाएं, जब वाहनों के नंबर प्लेट के साथ आवेदन पर फोटो लगे रहें। उन्होंने कई पुरानी फाइलों की जांच की। एआरटीओ संदीप कुमार पंकज ने विभागीय कार्रवाई की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की।

यात्री कर अधिकारी राजकुमार, संभागीय निरीक्षण आरडी प्रसाद, हर्षवर्धन राज, मुख्तारु हसन, सुनील, हृदेश, राधेश्याम, मुन्ना पांडेय, राजू सिंह, बी.बी. शुक्ल मौजूद रहे।

---

150 वाहनों का हुआ चालान

-दोपहर बाद एआरटीओ संदीप कुमार पंकज व यात्री कर अधिकारी राजकुमार ने फोरलेन पर अलग-अगल स्थानों पर कुल 150 वाहनों का चालान किया। इसमें 12 ओवरलोड ट्रक, 45 प्रदूषण से संबंधित वाहन, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने के दौरान 11 लोग पकड़े गए। बाकी वाहन निर्धारित गति से अधिक चलते पाए गए। इन सभी वाहनों से 37 हजार रुपये जुर्माना जमा कराया गया।

chat bot
आपका साथी