गुब्बारा में गैस भरने वाला सिलेंडर फटा, तीन घायल

कुशीनगर के गौरीश्रीराम के बैदौली बाजार में हुए हादसे दो बुजुर्गो के साथ ही एक युवक भी घायल हुआ है घायलों को दुदही सीएचसी ले जाया गया वहां से एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:18 AM (IST)
गुब्बारा में गैस भरने वाला सिलेंडर फटा, तीन घायल
गुब्बारा में गैस भरने वाला सिलेंडर फटा, तीन घायल

कुशीनगर : गुरुवार सायं सात बजे विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गौरीश्रीराम के बैदौली बाजार में गुब्बारा में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सेवरही थाना क्षेत्र के तिवारी पट्टी निवासी 60 वर्षीय उमेश सोनी बाजार में गैस भरा गुब्बारा बेच रहे थे। एक गुब्बारा में गैस भरते वक्त सिलेंडर फट गया। जिससे गौरीश्रीराम गांव निवासी 70 वर्षीय रामानंद, इसी गांव के 18 वर्षीय नौशाद व 55 वर्षीय जयराम घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी दुदही ले जाया गया, जहां रामानंद निषाद की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

मार्ग दुर्घटना में बुजर्ग घायल, हालत गंभीर

कसया थाना के नगर पालिका कुशीनगर के वार्ड नंबर तीन संत गाडगे नगर (सपहां) निवासी एक बुजर्ग गुरुवार को मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए। स्वजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया ले गए। वहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वार्डवासी 60 वर्षीय नरसिंह जायसवाल प्रेमनगर जा रहे थे। कसया की ओर से आ रहे आटो ने उन्हें वार्ड के समीप ही ठोकर मार दिया था।

मारपीट के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा

पटहेरवा थाना क्षेत्र के नरायनपुर कोठी स्थित जितेंद्र स्मारक इंटरमीडिएट कालेज के परिचारक गौरीशंकर जायसवाल के साथ विद्यालय परिसर में मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में थाना क्षेत्र के ही राजकुमार, संतोष व दिनेश निवासी चैनपुर आरोपित बनाए गए हैं। .

पिकअप से तीन गोवंश बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गुरुवार सुबह 10 बजे मीर बिहार गांव के समीप समउर-फाजिलनगर मार्ग पर पुलिस ने पिकअप पर लदे तीन गोवंश व तस्कर को पकड़ा। तस्कर गोवंश लेकर बिहार के गोपालगंज जा रहा था।

चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी बीच पिकअप आती दिखी। चालक पुलिस को देख वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस टीम पीछा कर पिकअप समेत तस्कर को पकड़ी। तलाशी लेने पर तीन गोवंश लदे मिले। तस्कर की पहचान चंदन कुमार निवासी सपहा, थाना कसया के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी