शिवाघाट में आयोजित होगी गंगा आरती

जागरण संवाददाता सेवरही कुशीनगर कुशीनगर महोत्सव के अंतर्गत सेवरही के बांसी नदी के ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:43 PM (IST)
शिवाघाट में आयोजित होगी गंगा आरती
शिवाघाट में आयोजित होगी गंगा आरती

जागरण संवाददाता, सेवरही, कुशीनगर : कुशीनगर महोत्सव के अंतर्गत सेवरही के बांसी नदी के शिवाघाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय ने नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर विश्वकर्मा व आयोजन समिति के सदस्यों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गंगा आरती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सेंटर फार सोशल सर्विसेज एंड रूरल डेवलपमेंट के तत्वावधान में कई वर्षों से होने वाले कुशीनगर महोत्सव के अंतर्गत घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जाता है। मंगलवार की देर शाम आयोजन समिति के अध्यक्ष ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होगा। 18 दिसंबर को शाम चार बजे से वाराणसी के विद्वतजन नदी पूजन एवं गंगा आरती करेंगे। इसके पूर्व पुरुष साइकिल रेस होगा और पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस ग्रामीण अंचल में गंगा आरती कराने का उद्देश्य शिवा घाट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना व लोगों को जागरूक करना है। चेयरमैन श्यामसुंदर विश्वकर्मा ने कहा कि आयोजन पिछले वर्ष से भी बेहतर हो इसका प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान देवेंद्र सिंह, प्रशांत मिश्र, दीपक सिंह, अमित राय, दिनेश तिवारी व राज कुमार गिरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी