कुशीनगर में बढ़ी विदेशी नागरिकों की निगरानी

खुफिया विभाग ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर में आने वाले विदेशी नागरिकों को लेकर निगरानी बढ़ा दी है। विदेशी नागरिकों के आगमन का कारण और उसके प्रस्थान की तिथि की जानकारी यहां के संस्थान मंदिर होटल के संचालकों को स्थानीय अभिसूचना इकाई (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) कार्यालय में समयांतर्गत उपलब्ध कराने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 11:33 PM (IST)
कुशीनगर में बढ़ी विदेशी नागरिकों की निगरानी
कुशीनगर में बढ़ी विदेशी नागरिकों की निगरानी

कुशीनगर: खुफिया विभाग ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर में आने वाले विदेशी नागरिकों को लेकर निगरानी बढ़ा दी है। विदेशी नागरिकों के आगमन का कारण और उसके प्रस्थान की तिथि की जानकारी यहां के संस्थान, मंदिर, होटल के संचालकों को स्थानीय अभिसूचना इकाई (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) कार्यालय में समयांतर्गत उपलब्ध कराने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है। वैदेशिक शाखा लखनऊ के आदेशानुसार संस्थान, मंदिर व होटल संचालकों को विदेशी नागरिकों के आवागमन के संबंध में आनलाइन फार्म सी समय से करने के पश्चात उसकी एक प्रति मय पासपोर्ट/वीजा की प्रति को संलग्न करते हुए हार्ड कापी एलआईयू कार्यालय को मैनुअली रिकार्ड मेनटेन करने के उद्देश्य से उपलब्ध कराना होगा। साथ ही विदेशी नागरिकों के आगमन का कारण व प्रस्थान की तिथि का भी उल्लेख करते हुए अलग से एक हार्ड कापी देनी होगी। ऐसा नहीं करने वाले संस्थान व मंदिर, होटल के संचालक की जिम्मेदारी तय करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एलआईयू के इंसपेक्टर एके सिंह ने बताया कि वैदेशिक शाखा के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए संस्थान, मंदिर व होटल संचालकों को पत्र जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी