कोविड अस्पताल में एक साथ पांच मरीजों की मौत

कुशीनगर के पडरौना स्थित अस्पताल में वेंटीलेटर पर थे पांचों मरीज मौत से मची अफरातफरी प्रशासन ने कहा- मौत की वजह आक्सीजन लेवल अचानक कम होना।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:10 PM (IST)
कोविड अस्पताल में एक साथ पांच मरीजों की मौत
कोविड अस्पताल में एक साथ पांच मरीजों की मौत

कुशीनगर : जिला मुख्यालय स्थित कोविड अस्पताल में शनिवार को एक साथ पांच मरीजों की मौत हो गई। पांचों मरीज वेंटीलेटर पर थे। अचानक हुई मौत से अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरातफरी रही। अस्पताल प्रशासन मौत की वजह मरीजों का आक्सीजन लेवल काफी कम हो जाना बता रहा है।

जिला अस्पताल के पास कोविड अस्पताल बना है। शाम 4.30 बजे अचानक पांच मरीजों 21 वर्षीय भुक्खा, 35 वर्षीय सरिता, 35 वर्षीय सुकल, 45 वर्षीय नंदकिशोर व 70 वर्षीय लक्ष्मन की मौत हो गई। इस संबंध में सीएमओे डा. एनपी गुप्ता के मोबाइल नंबर (8005192674) पर संपर्क किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उधर सीएमएस डा. बजरंगी पाण्डेय का कहना है कि जिन पांच मरीजों की मौत हुई है, सभी की हालत पहले से गंभीर थी। सबका आक्सीजन लेवल काफी कम था।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि जिन पांचों संक्रमितों की मौत हुई है, उनका आक्सीजन लेवल 45 से 50 के आसपास था। मौत का कारण भी यही है।

दो संक्रमितों की मौत,676 मिले पाजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली 2908 की जांच रिपोर्ट में 2232 निगेटिव व 676 लोग संक्रमित पाए गए। एक्टिव केस की संख्या 910 हो गई है। स्वस्थ हुए 775 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मुंडेरा खागी निवासी 50 वर्षीय शंभू शर्मा व मोतीचक ब्लाक क्षेत्र की 38 वर्षीय रमिता देवी की इलाज के दौरान शुक्रवार की देर शाम मौत हो गई। इस प्रकार मरने वालों की संख्या 107 हो गई है।

सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने बताया कि संक्रमितों की ट्रेवेल हिस्ट्री के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम पता कर रही है। अब तक कुल 11408 संक्रमितों में से 10410 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों का इलाज जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज गोरखपुर व होम क्वारंटाइन में चल रहा है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों के घरों को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है। संपर्क में आने वालों की जांच कर उन्हें घर में रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही मास्क व शारीरिक दूरी पालन करने पर जोर दिया गया।

chat bot
आपका साथी