पुलिस पर जानलेवा हमला के पांच आरोपित गिरफ्तार

ग्राम जवहीं दयाल के टोला चैनपट्टी में गत बुधवार को अवैध शराब के कारोबारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के कार्य में हस्तक्षेप करने व टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोपितों में से एक महिला समेत पांच आरोपितों को शनिवार की सुबह करीब छह बजे गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:45 PM (IST)
पुलिस पर जानलेवा हमला के पांच आरोपित गिरफ्तार
पुलिस पर जानलेवा हमला के पांच आरोपित गिरफ्तार

कुशीनगर : सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम जवहीं दयाल के टोला चैनपट्टी में गत बुधवार को अवैध शराब के कारोबारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के कार्य में हस्तक्षेप करने व टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोपितों में से एक महिला समेत पांच आरोपितों को शनिवार की सुबह करीब छह बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। बताते चलें कि गत बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस अवैध शराब के कारोबारी विजय साहनी के घर दबिश में पहुंची। बताया जाता है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा पुलिस की कार्रवाई में अवरोध पैदा करते हुए टीम पर हमला बोल दिया गया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई। आरोपित घर छोड़कर फरार थे। गत शुक्रवार की रात मुखबिर ने इनके आने की सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर पांच आरोपितों क्रमश : शंकर साहनी, राहुल साहनी, पूनम पत्नी सुनील, राजबली व प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। एसओ विनय कुमार पाठक ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व धारा 307 आइपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी