गुआक्टा में पहली बार चुनी गई महिला पदाधिकारी

कुशीनगर के बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डा. सीमा त्रिपाठी भारी मतों से उपाध्यक्ष चुनी गई वह संगठन की पहली महिला पदाधिकारी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 01:05 AM (IST)
गुआक्टा में पहली बार चुनी गई महिला पदाधिकारी
गुआक्टा में पहली बार चुनी गई महिला पदाधिकारी

कुशीनगर: गोरखपुर विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ, गुआक्टा के चुनाव में बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के मनोविज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. सीमा त्रिपाठी को भारी मतों से उपाध्यक्ष चुना गया। यह पहली बार हुआ है कि जब कोई महिला संगठन की पदाधिकारी चुनी गईं हैं। महाविद्यालय में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अमृतांशु शुक्ल, शिक्षक संघ महामंत्री डा. रवि प्रताप पांडेय, शिक्षक संघ उपाध्यक्ष डा. निगम मौर्य, डा. उर्मिला यादव, डा. राघवेंद्र मिश्र, डा. अवधेश पांडेय, डा. उमाशंकर त्रिपाठी, डा. सत्येंद्र गौतम, डा. ममता मणि, डा. कुमुद त्रिपाठी, डा. शत्रुघ्न सिंह, डा. अनुज कुमार, डा. सत्यप्रकाश, डा. अंबिका तिवारी, डा. सुबोध गौतम, डा. दीपक सिंह, डा. जितेंद्र मिश्र आदि ने प्रसन्नता जताई।

शिक्षा से समाज में मिलती है अलग पहचान

सभी के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा आवश्यक है। शिक्षा से समाज में अलग पहचान मिलती है। इससे व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है और समाज को दिशा देता है। बगैर शिक्षा के व्यक्ति अधूरा रहता है।

यह बातें मुख्य अतिथि एसडीएम अरविद कुमार ने कही। वह खड्डा ब्लाक के मदनपुर सुकरौली स्थित एसएनएलएम एकेडमी में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। अभिभावकों से एसडीएम ने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा केवल विद्यालय और शिक्षकों की जिम्मेदारी नहीं है। इसके लिए हम को ध्यान देना होगा। संस्कार युक्त शिक्षा जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करती है। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सुप्रियमय मालवीय ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराएं। अध्यक्षता प्रबंधक रमाशंकर सिंह ने की व संचालन महेश राव ने किया। महंथ यादव ने आभार प्रकट किया। नत्थू यादव, विजय कुमार चौबे, विमलेश यादव, पवन सिंह, रामअवध, जुमराती, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी