मिलावट करने वालों पर दर्ज कराएं मुकदमा : डीएम

कुशीनगर जिलाधिकारी भूपेंद्र एएस चौधरी ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को दूध खोया तेल मशाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 11:24 PM (IST)
मिलावट करने वालों पर दर्ज कराएं मुकदमा : डीएम
मिलावट करने वालों पर दर्ज कराएं मुकदमा : डीएम

कुशीनगर: जिलाधिकारी भूपेंद्र एएस चौधरी ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को दूध, खोया, तेल, मशाले सहित अन्य खाद्य सामग्रियों में मिलावट करने वाले बड़े एवं थोक व्यापारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

वह कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी को सभी विद्यालयों का सेफ एण्ड न्यूट्रीशन फूड कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित कराने, जिला पूर्ति अधिकारी को कोटेदारों का ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए निर्देशित किया। वहीं सभी मेडिकल स्टोर को फूड सप्लीमेंट, बेबी फुड, मिल्क पाउडर व अन्य खाद्य पदार्थो को बेचने हेतु अपना पंजीकरण कराने के लिए औषधि विक्रेता एसोशिएसन को निर्देश दिया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विन्ध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र गुप्ता, अभिहित अधिकारी मानिक चन्द्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एवं सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी