कुशीनगर में किसानों को पूछताछ केंद्र से मिलेगी जानकारी

कुशीनगर में गन्ना विभाग ने 14 गन्ना समितियों व पांच चीनी मिलों पर स्थापित किए केंद्र दो लाख 50 हजार किसान ले सकेंगे लाभगन्ना विभाग की वेब साइट पर अंकित है विस्तृत ब्योरा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 01:03 AM (IST)
कुशीनगर में किसानों को पूछताछ केंद्र से मिलेगी जानकारी
कुशीनगर में किसानों को पूछताछ केंद्र से मिलेगी जानकारी

कुशीनगर : पर्ची व गन्ने के रकबा को लेकर परेशानी का सामना करने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है। इस बार उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए 19 पूछताछ केंद्र स्थापित किए हैं। यहां से उन्हें हर जानकारी मिलेगी। इसके लिए गन्ना विभाग ने मुक्कमल इंतजाम कर लिया है।

इसके लिए जिले की पांच चीनी मिलों व 14 समितियों को चिह्नित किया गया है। प्रत्येक पूछताछ केंद्र पर एक गन्ना पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे, जो सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक किसानों को जरूरी सूचना उपलब्ध कराएंगे। इससे दो लाख 50 हजार काश्तकार लाभान्वित होंगे।

यहां बनाए गए सेंटर

जिले में कुल 14 सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड हैं। इसमें छितौनी, खड्डा, कप्तानगंज, लक्ष्मीगंज, रामकोला पी, रामकोला खेतान, पडरौना, कठकुइयां, सेवरही, हाटा, कसया, तरयासुजान, दुदही, बोदरबार शामिल हैं। इसके अलावा

सेवरही,ढाढ़ा, रामकोला, कप्तानगंज व खड्डा चीनी मिल पर भी जानकारी मिलेगी।

यह रहेगी सुविधा

पूछताछ केंद्र से किसान अपने खेत में बोए गए पेंड़ी व पौधा गन्ने का रकबा व क्षेत्रफल, पर्ची की संख्या व भुगतान संबंधी जानकारी सहजता से ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना गांव व कृषक कोड बताना होगा।

जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि जिले 19 स्थान पर पूछताछ केंद्र बनाए गए हैं, जो कार्य शुरू कर दिए हैं। यहां किसानों को उनसे संबंधित सारी जानकारी मिलेगी। किसान यहां पड़ताल संबंधी जानकारी से लेकर पर्ची व गन्ने की बोयी गई फसल के बारे में एक क्लिक में जानकारी ले सकेंगे। जिन किसानों की पड़ताल में कोई गड़बड़ी हो तो वे 31 अक्टूबर तक तत्काल ठीक करा लें।

21 से समितियों पर लगेगा सट्टा प्रदर्शन मेला

जनपद की सभी समितियों पर 15 दिवसीय सट्टा प्रदर्शन मेला आयोजित है। इसकी जानकारी देते हुए डीसीओ ने बताया कि 21 सितंबर से पांच अक्टूबर तक सट्टा प्रदर्शन मेला आयोजित है, जिसमें किसान अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी