कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगा नामांकन

दो दिन तक चलने वाले इस प्रक्रिया में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक पर्चा दाखिला किया जा सकेगा। ब्लाक या जिला मुख्यालय पर होने वाले नामांकन में प्रत्याशी के साथ केवल प्रस्तावक को ही प्रवेश मिलेगा जो मास्क लगाकर कक्ष में जाएंगे। मास्क न लगाने वालों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:33 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगा नामांकन
कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगा नामांकन

कुशीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। शनिवार से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चार कक्षों व ब्लाक मुख्यालयों पर क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत व प्रधान पद के लिए नामांकन होगा।

दो दिन तक चलने वाले इस प्रक्रिया में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक पर्चा दाखिला किया जा सकेगा। ब्लाक या जिला मुख्यालय पर होने वाले नामांकन में प्रत्याशी के साथ केवल प्रस्तावक को ही प्रवेश मिलेगा, जो मास्क लगाकर कक्ष में जाएंगे। मास्क न लगाने वालों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। मुख्य गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी। लाइन में लगे प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। यहां 17 व 18 अप्रैल की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री व पर्चा दाखिला होगा। नामांकन पत्रों की जांच 19 व 20 अप्रैल को होगी तो नाम वापसी की 21 को सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक कर सकेंगे। इसी दिन शाम तीन बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक चिह्नों के आवंटन की प्रक्रिया चलेगी। मतदान 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। दो मई को मतों की गणना सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम एस राजलिगम ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि नामांकन की प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप पारदर्शी होनी चाहिए। कोविड-19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया जाए। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम नारायण प्रसाद ने बताया कि सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अफसरों को आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत करा दिया गया है।

यहां होगा इन वार्डों का नामांकन

न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर पडरौना कक्ष संख्या-13 में विशुनपुरा के वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार, पांच व खड्डा के वार्ड संख्या छह, सात, आठ, नौ तथा नेबुआ नौरंगिया के वार्ड संख्या 10,11, 12 व 13

-न्यायालय अपर जिलाधिकारी कक्ष संख्या-12 में रामकोला के वार्ड संख्या 14,15,16,17,18, कप्तानगंज के 19,20,21, 22 तथा सुकरौली के 23,24, 25

-न्यायालय अपर जिलाधिकारी न्यायिक कक्ष संख्या-10 में मोतीचक के वार्ड संख्या 26,27,28,29, हाटा के 30,31,32, कसया के 33,34 व फाजिलनगर के वार्ड संख्या 35,36,37,38

-न्यायालय अपर उपजिलाधिकारी पडरौना कक्ष संख्या-नौ में एक टेबल पर तमकुही के वार्ड संख्या 39,40,41,42,43, सेवरही के वार्ड संख्या 44,45,46,47,48 व दूसरे टेबल पर दुदही के वार्ड संख्या 49, 50, 51, 52, 53, 54 व पडरौना के 55, 56, 57, 58, 59, 60, 61 नामांकन पत्रों का मूल्य व जमानत धनराशि

-नामांकन पत्रों का मूल्य व जमानत धनराशि सामान्य वर्ग के लिए पूर्ण देय होगी, लेकिन अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग अथवा महिला वर्ग के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र व जमानत की धनराशि की आधी धनराशि जमा करनी होगी।

-ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र 150 रुपये, पांच सौ रुपये जमानत धनराशि व अधिकतम निर्वाचन व्यय पांच हजार

-प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र 300, जमानत राशि दो हजार व अधिकतम निर्वाचन व्यय धनराशि 30 हजार

-सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए 300, जमानत राशि दो हजार व अधिकतम निर्वाचन व्यय धनराशि 25 हजार

-जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 500, जमानत धनराशि चार हजार, अधिकतम निर्वाचन व्यय धनराशि 75000 हजार

chat bot
आपका साथी