अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

कुशीनगर में गूंजते रहे गाजे-बाजे जगह-जगह निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग शांति और समानता का लोगों को दिया गया पैगाम एक साथ चलकर कायम की एकता की मिसाल।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 12:38 AM (IST)
अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी
अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

कुशीनगर : हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस वारा रबीउल अव्वल मंगलवार को पूरे अकीदत एवं उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस दौरान शहर से लेकर गांव तक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर भ्रमण करते हुए पैगंबर साहब के शांति एवं समरसता के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नारे लगाए।

नगर के छावनी, मुगलपुरा, खिरिया टोला, नौका टोला, राइनी मोहल्ला, हथिसार व बलुचहां में निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस प्रमुख मार्गाें पर भ्रमण करता हुए सुभाष चौक होते हुए करबला पर पहुंचा। गाजा-बाजा व ध्वनि विस्तारक यंत्रों की गूंज के बीच जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों ने साथ चलकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की।

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी में सुन्नी कमेटी की ओर से निकला जुलूस चखनी भोज छपरा आदि गांवों का भ्रमण करते हुए गांव के मस्जिद पर पहुंचा। इस दौरान रसूल-ए-पाक की शान में नात प्रस्तुत किए गए। क्षेत्र के गांव हरपुर से भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकली।

बभनौली में बनरहां रेगुलेटर चौराहे पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जुलूस पहुंचा। रकबा दुलमा पट्टी, अजय नगर, धुरियां ईमिलिया आदि के ग्रामीण जुलूस में शामिल रहे। तमकुहीराज, हरिहरपुर, गाजीपुर, भटवलिया, तमकुहीराज,धुरिया,विशूनपुरा,कोईन्दी, आदि अनेक गांवों के लोग जुलूस लेकर निकले। विशुनपुरा थाना क्षेत्र में दुबौली बाजार, शाहपुर, गोड़रिया,अमही, जंगल लुअठहां में शांतिपूर्वक जुलूस निकला। समउर बाजार के गंगुआ मठिया सहित आसपास के गांवों के लोगों ने जुलूस निकाला और मस्जिदों में नमाज अदा की। बुद्ध स्मारक इंटर कालेज के प्रांगण में क्षेत्र रकबा ठवई टोला, सुकसेनवा, हरपुर, परसौनी आदि गांवों के लोगों ने जुलूस का मिलान हुआ।

पूरी तरह सतर्क रही पुलिस

जगह-जगह से निकलने वाले जुलूस को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। सभी जुलूसों के साथ आगे-पीछे पुलिस की व्यवस्था तैनात रही। स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को जगह-जगह पानी पिलाया गया। धर्मशाला चौक पर आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द को और प्रगाढ़ता प्रदान करने के लिए साथ रहे।

हाटा में भव्य जुलूस निकाला गया। यहां देश भक्ति का जज्बा देखने को मिला। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर तिरंगा लहराया। मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु विभिन्न पोशाकों में अल्लाह की इबादत करते नजर आए। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष फैजान खान, शहबाज खान, मुबारक हफीजी, डा. बबलू खान, नायब खान, डा. बरसाती, जमशेद, बेग, इस्लाम, कुरैशी, रितेश कुमार नाथानी, उमेश चौबे, कमालुद्दीन खान आदि मौजूद रहे।

जटहां बाजार क्षेत्र के मंसाछापर बाजार से निकाला गया जुलूस कोतवाली के ग्राम सभा जंगल कुरमौल तक गया। नंदलालछपरा, खेसिया, जोगीछपरा, सोहनपुर व कुरमौल के लोगों ने संयुक्त जुलूस निकाला। खेसिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमालुद्दीन अंसारी, अख्तर अंसारी, सेराजुद्दीन अंसारी, अमरुद्दीन अंसारी, बुल्ला अंसारी, शालू अंसारी आदि शामिल रहे। खड्डा कस्बे में बारावफात का जुलूस निकाली गई। मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत द्वारा प्रिसिपल ओवैस अहमद अंसारी के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाल एकजुटता का मिसाल कायम किया। सुरक्षा की जिम्मेदारी थाना प्रभारी धनवीर सिंह मयफोर्स के साथ मौजूद रहे। जुलूस कस्बे के सुभाष चौक , थाना चौक, आजाद चौक होते हुए वापस पहुंची। मुसाहब अली, निजामुद्दीन कादरी, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद शकील, अख्तर कादरी, मुनव्वर फिरोज, अहमद सिराजुद्दीन, कुरेशी हजरत,ग्यासुद्दीन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी