ट्रक से गोवंश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

तरयासुजान पुलिस ने सोमवार को बहादुरपुर चौकी पर गाय लदे एक ट्रक को कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। ट्रक सवार व चालक के अनुसार गायें पंजाब स्थित एक डेयरी फार्म से बिहार स्थित एक डेयरी फार्म पर ले जाईं जा रहीं थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 11:47 PM (IST)
ट्रक से गोवंश बरामद, जांच में जुटी पुलिस
ट्रक से गोवंश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर: तरयासुजान पुलिस ने सोमवार को बहादुरपुर चौकी पर गाय लदे एक ट्रक को कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। ट्रक सवार व चालक के अनुसार गायें पंजाब स्थित एक डेयरी फार्म से बिहार स्थित एक डेयरी फार्म पर ले जाईं जा रहीं थी। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की सच्चाई जानने में जुटी रही।

प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह मातहतों संग दोपहर में बहादुरपुर चौकी पर मौजूद थे। इसी बीच बिहार जा रहे ट्रक संख्या पीबी-10-सीएफ-3941 को रोक पुलिसकर्मियों ने छानबीन की तो ट्रक पर 10 गायें मिलीं तथा छह बछड़े मिले। पुलिस ने चालक तथा ट्रक सवार चार अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सबने बताया कि गाय व बछड़े पंजाब स्थित एक डेयरी से बिहार स्थित एक डेयरी फार्म पर ले जाई जा रहीं हैं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पंजाब पुलिस से संपर्क कर इसकी सच्चाई पता किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी