दूल्हा सहित बरातियों को बनाया बंधक

सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराघाट में गुरुवार को सीमावर्ती बिहार प्रांत से आई एक बरात को वधू पक्ष के परिजनों द्वारा शादी के लिए तय हुई बातों में विरोधाभासी रवैया देख दूल्हे समेत परिजनों व बरातियों को बंधक बना लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:25 AM (IST)
दूल्हा सहित बरातियों को बनाया बंधक
दूल्हा सहित बरातियों को बनाया बंधक

कुशीनगर: सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराघाट में गुरुवार को सीमावर्ती बिहार प्रांत से आई एक बरात को वधू पक्ष के परिजनों द्वारा शादी के लिए तय हुई बातों में विरोधाभासी रवैया देख दूल्हे समेत परिजनों व बरातियों को बंधक बना लिया। गांव के लोगों द्वारा दोनों पक्षों को बैठा किसी तरह समझा बुझाकर बरातियों को तो रिहा करा दिया गया, लेकिन वधू पक्ष द्वारा विवाह से इन्कार कर तिलक आदि में हुए खर्च की भरपाई के लिए दूल्हा एवं परिजनों को बैठाए रखा। सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराघाट में सीमावर्ती प्रांत बिहार के गोपालगंज जनपद से आई बरात में विवाह के लिए तय हुई बातों के विपरीत तिलक समारोह में भारी भरकम दहेज सामग्री देने के बाद बरात में वर पक्ष द्वारा महज एक साड़ी और अटैची लेकर आने से वधू पक्ष के लोग नाराज हो गए। इसी बीच किसी ने बताया कि दूल्हे का किसी अन्य लड़की से भी प्रेम प्रसंग है। फिर क्या गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और विवाह से इन्कार करते हुए तिलक समारोह में दिए गए दहेज के सामन सहित अन्य खर्चे की मांग करते हुए बरातियों सहित दूल्हे को बंधक बना लिया। थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने कहा कि ऐसी कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी