डा. आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

कुशीनगर में आंबेडकर जयंती पर जगह-जगह स्थापित उनकी प्रतिमाओं पर किया गया पुष्पार्चन अनुसूचित बस्तियों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 01:02 AM (IST)
डा. आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने का लिया संकल्प
डा. आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

कुशीनगर : भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती समता दिवस के रूप में मनाई गई। जिले के अलग-अलग जगहों पर स्थापित आंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पार्चन किया गया। दलित बस्तियों में फल व मिठाई बांटी गई और आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। पौधारोपण व स्वच्छता अभियान चलाया गया।

पडरौना विधानसभा क्षेत्र के गुलेलहा गांव में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि बाबा साहब देश से जाति प्रथा और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने संघर्ष भी किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, मंडल अध्यक्ष विपिन बिहारी मिश्र, कृष्ण मुरारी जायसवाल, ब्लाक संयोजक छेदी मिश्र, वार्ड संयोजक हेमंत मिश्र, कार्यालय मंत्री मारकंडेय दूबे, संजू जायसवाल, मंडल महामंत्री गया प्रजापति, प्रद्युम्न मिश्र, भुवनेश्वर आदि मौजूद रहे।

जंगल विशुनपुरा दलित बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय और लोहरपट्टी मुसहर बस्ती में जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनंद, डा. गणेश पांडेय के साथ कार्यकर्ताओं डा. आंबेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन करने के बाद लोगों में मिठाई और फल वितरित किया। जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन ने बताया कि पार्टी की ओर से जिले के 2837 बूथों, 432 शक्ति केंद्रों, 34 मंडलों, 61 वार्डों समेत विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर आंबेडकर की जयंती मनाई गई है।

सूरजनगर संवाददाता के अनुसार विशुनपुरा विकास खंड के बहोरा रामनगर, चितहां, सूरजनगर चौराहा, बलकुड़िया चौराहे पर जूलुस निकाला गया। दीनानाथ गौतम, मुनेब गौतम, सुरेंद्र चौधरी, महेंद्र यादव, आलम अंसारी, मुन्नर यादव आदि शामिल रहे। कप्तानगंज संवाददाता के अनुसार उपनगर समेत विभिन्न संस्थाओं में आंबेडकर की जयंती मनाई गई। साखोपार में भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र, हरेराम गुप्ता, संतोष मद्धेशिया, अंकित, मनीष मिश्र आदि ने मिठाइयां बांटी। पिपरा बाजार संवाददाता के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिसवा गोइती, मुड़मुड़वा, रोआरी, डिबनी आदि गांवों आंबेडकर की जयंती मनाई। मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार, कन्हैया कुशवाहा, निर्मला राय, लल्लन जायसवाल, नित्यानंद पांडेय आदि मौजूद रहे। पिपरा बाजार मंडल प्रभारी पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बहोराछपरा, लीलाधर छपरा, चितहां आदि गांवों में हरीलाल, अमरजीत कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, सीताराम, काशी प्रसाद आदि ने जयंती मनाई।

विधायक ने दलित बस्ती में की शौचालयों की सफाई

डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विधायक जटाशंकर त्रिपाठी छितौनी खास टोला में बांसफोड़ रमेश के घर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब के चित्र पर पुष्पार्चन किया। कहा कि बाबा साहब ने देश के दलितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में महती भूमिका निभाई। उन्होंने दलित बस्ती के शौचालयों की सफाई की और ब्रश, हार्पिक, फिनायल का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी