10 वर्ष बाद भी नही हुई चिकित्सक की नियुक्ति

कुशीनगर पटहेरवा बाजार में स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में 10 वर्ष बाद भी चिकित्सक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:22 AM (IST)
10 वर्ष बाद भी नही हुई चिकित्सक की नियुक्ति
10 वर्ष बाद भी नही हुई चिकित्सक की नियुक्ति

कुशीनगर : पटहेरवा बाजार में स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में 10 वर्ष बाद भी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो सकी है। यहां मरीजों का इलाज वार्ड व्वाय के भरोसे हैं।

चिकित्सालय की स्थापना की स्थापना वर्ष 1972 में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामायण राय ने की थी। शुरुआत में यहां चिकित्सक की नियुक्त हुई, लेकिन वर्ष 2010 में यहां तैनात रहे चिकित्सक डॉ. बीएन प्रसाद सेवानिवृत्त हो गए, इसके बाद किसी अन्य चिकित्सक की नियुक्ति नही हुई। यहां वार्ड व्वाय सहित तीन स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं, लेकिन चिकित्सक न होने के कारण मरीज भी कम आते हैं। वह अपना इलाज दूसरे जगह कराते हैं।

क्षेत्र के ग्रामीण अलीउल्लाह, जय प्रकाश गुप्ता, अजय गुप्ता, रणधीर कुमार, अजीत यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब चिकित्सक की तैनाती करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी