विलंब से एंबुलेंस पहुंचने पर डीएम ने लगाई फटकार

कुशीनगर में कोरोना से मौत को लेकर आशा कार्यकर्ताओं से की पूछताछ कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:55 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:55 AM (IST)
विलंब से एंबुलेंस पहुंचने पर डीएम ने लगाई फटकार
विलंब से एंबुलेंस पहुंचने पर डीएम ने लगाई फटकार

कुशीनगर : जिला संयुक्त चिकित्सालय के महिला विग के एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की मंगलवार को समीक्षा करते हुए डीएम एस राजलिगम ने संक्रमितों को लाने में एंबुलेंस के विलंब से पहुंचने पर संबंधित को कड़ी फटकार लगाई। सुधार लाने की हिदायत दी। कोविड से हुई मौतों के बारे में जानकारी ली।

जिन-जिन गांवों में कोविड से डेथ हुई है, वहां के आशा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। एक मार्च से अभी तक हुई मौतों की फाइल बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जो भी मरीज कोविड पॉजिटिव आएंगे उनकी सूचना तत्काल शेयर की जाए। अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड से संबंधित पोर्टल को प्रत्येक घंटे चेक किया जाए एवं उसकी फाइल बनाई जाए। इस क्रम में कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डा. ताहिर अली से स्पष्टीकरण मांगा गया एवं कहा कि हर दिन के मामले को उसी दिन कवर किया जाना चाहिए। इस क्रम में कुबेर स्थान में कांटेक्ट ट्रेसिग की कम संख्या होने की वजह पूछी गई तथा निर्देश दिया गया कि कांटेक्ट ट्रेसिग बढ़ाई जाए। डीएम ने आश्वस्त किया कि जो भी मानव संसाधन या अन्य मदद कोविड-19 के संदर्भ में चाहिए वह दी जाएगी, लेकिन परिणाम दिखना चाहिए। सेनिटाइजेशन की स्थिति की भी समीक्षा की गई। थर्मामीटर , पल्समीटर, थर्मल स्कैनर की पर्याप्तता के बारे में भी जानकारी ली। टीका उत्सव के चार दिन में 22000 टीकाकरण का लक्ष्य के सापेक्ष दो दिनों 15010 टीकाकरण होने की जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने दी। एसपी सचिद्र पटेल एडीएम विध्यवासिनी राय, एएसपी एपी सिंह, सीएमओ डा.एनपी गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी