क्षेत्र पंचायत की बैठक में हुई नई कार्ययोजना पर चर्चा

कुशीनगर रामकोला ब्लाक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की अंतिम बैठक प्रमुख गुड़िया द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:15 AM (IST)
क्षेत्र पंचायत की बैठक में हुई नई कार्ययोजना पर चर्चा
क्षेत्र पंचायत की बैठक में हुई नई कार्ययोजना पर चर्चा

कुशीनगर : रामकोला ब्लाक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की अंतिम बैठक प्रमुख गुड़िया देवी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पिछली कार्रवाई की पुष्टि और नई कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।

बीडीओ रमाकांत की ओर से पढ़कर सुनाई गई पिछली कार्रवाई की सभी सदस्यों ने पुष्टि की। एडीओ एजी नंदलाल खरवार ने कृषि से संबंधित जानकारी दी। एडीओ समाज कल्याण ने पेंशन के बारे में सदन को अवगत कराया। एडीओ पंचायत नीरज चतुर्वेदी ने सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन के निर्माण के बारे में जानकारी दी। साथ ही शीघ्र निर्माण पूर्ण कराने की प्रधानों से अपेक्षा की। लगातार 25 वर्षों तक सदन के सदस्य रहे रामेश्वर गोविद राव को प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव ने स्मृति चिह्न भेंट किया। उन्होंने सभी बीडीसी सदस्यों व प्रधानों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष यशवंत उर्फ संत सिंह, जिला पंचायत सदस्य फूलबदन कुशवाहा, अरुण सिंह, अर्चना कुमारी, शमशाद, प्रधान बलराम राव, बलराम गोविद राव, मानवेंद्र सिंह, जनार्दन यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी