राशन कार्ड संशोधित कराने गए युवक की पूíत निरीक्षक कार्यालय में पिटाई

युवक ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर पूíत निरीक्षक सहित चार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पूíत निरीक्षक ने भी तहरीर देकर युवक पर तोड़-फोड़ करने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:07 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:07 AM (IST)
राशन कार्ड संशोधित कराने गए युवक की पूíत निरीक्षक कार्यालय में पिटाई
राशन कार्ड संशोधित कराने गए युवक की पूíत निरीक्षक कार्यालय में पिटाई

कुशीनगर: हाटा तहसील परिसर स्थित पूíत निरीक्षक कार्यालय में राशन कार्ड संशोधित कराने पहुंचे युवक व पूíत निरीक्षक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां उसका इलाज हुआ।

युवक ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर पूíत निरीक्षक सहित चार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पूíत निरीक्षक ने भी तहरीर देकर युवक पर तोड़-फोड़ करने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। मामला गुरुवार का है। नपा हाटा के इंदिरा नगर वार्ड निवासी समीर अंसारी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह घटना के समय दोपहर चार बजे पूíत निरीक्षक कार्यालय में राशन कार्ड संशोधन कराने गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस मुझे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गई। कोतवाल हरेंद्र मिश्र ने कहा कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी