छापामारी कर सीज किया सात ट्रैक्टर-ट्राली

कुशीनगर: विशुनपुरा थाने के बांसगांव के टोला खैरवा व बैकुंठपुर से बुधवार को दिन में क्षे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 11:12 PM (IST)
छापामारी कर सीज किया सात ट्रैक्टर-ट्राली
छापामारी कर सीज किया सात ट्रैक्टर-ट्राली

कुशीनगर: विशुनपुरा थाने के बांसगांव के टोला खैरवा व बैकुंठपुर से बुधवार को दिन में क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने औचक छापामारी कर बालू के अवैध खनन स्थल से सात ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर सीज कर दिया। इससे खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के कडे़ रुख के चलते बालू का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सीओ ने अभियान चलाया। सीओ की सूचना मिली कि बैकुंठपुर और बांसगांव के आसपास बालू माफिया अवैध रूप से खनन कर रहे हैं। सात ट्रैक्टर-ट्राली खनन स्थल पर मौजूद है। इसके बाद सक्रिय हुए सीओ तिवारी थानाध्यक्ष विशुनपुरा कृष्ण कुमार को साथ लेकर दोनों जगहों पर छापामारी किए। इस दौरान बैकुंठपुर में चार व नैनहा में तीन ट्रैक्टर-ट्राली बालू के अवैध खनन पर पाई गई। सीओ ने सभी गाड़यिों को थानाध्यक्ष को सुपुर्द करते हुए उन्हें सीज कर खनन एक्ट के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी कीमत पर बालू का अवैध खनन नहीं करने दिया जाएगा। छापामारी की कार्रवाई आगे भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी