विद्युत उपकेंद्र के लिए विभाग ने खरीदी भूमि

नगर के समीप 132 केवीए के नये विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से जंगल विशुनपुरा गांव में दो हेक्टेयर भूमि खरीद ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:13 PM (IST)
विद्युत उपकेंद्र के लिए विभाग ने खरीदी भूमि
विद्युत उपकेंद्र के लिए विभाग ने खरीदी भूमि

क्रासर

-कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद ने किया था प्रस्ताव

-उपकेंद्र बनने से बेहतर होगी तहसील की आपूर्ति जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: नगर के समीप 132 केवीए के नये विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से जंगल विशुनपुरा गांव में दो हेक्टेयर भूमि खरीद ली गई है।

अधिशासी अभियंता रामसुरेश ने बताया कि शीघ्र ही भूमि का सीमांकन कराकर उपकेंद्र निर्माण के लिए शासन से धन की मांग की जाएगी। नया उपकेंद्र बन जाने के बाद पडरौना शहर समेत आसपास के गांवों में लो-वोल्टेज और फाल्ट की समस्या दूर हो जाएगी। मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ल चिटू ने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उपकेंद्र निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था और प्रभावी पहल भी करते रहे। सिविल सोसाइटी अध्यक्ष गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि पडरौना नगर के विशुनपुरा रामधाम में 132 केवीए उपकेंद्र का निर्माण हो जाने से जिला मुख्यालय समेत तहसील क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी