संक्रमित शिक्षक की मौत, एडीएम समेत 550 पाजिटिव

कुशीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच हो रही है होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:02 AM (IST)
संक्रमित शिक्षक की मौत, एडीएम समेत 550 पाजिटिव
संक्रमित शिक्षक की मौत, एडीएम समेत 550 पाजिटिव

कुशीनगर : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली 1371 लोगों की जांच रिपोर्ट में 821 निगेटिव व एडीएम समेत 550 पाजिटिव पाए गए। एक्टिव केसों की संख्या 1115 हो गई है। लखनऊ में भर्ती खड्डा तहसील के गांव लक्ष्मीपुर निवासी शिक्षक उमेश कुमार दूबे बुधवार की देर रात मौत हो गई। जिले में मृतकों की संख्या 105 हो गई है।

सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने बताया कि पोर्टल पर मरने वालों की सूची में नाम अपडेट नहीं है। इसलिए कुछ बता पाना संभव नहीं है। अब तक कुल 10413 संक्रमितों में से 8574 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों का इलाज जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज गोरखपुर व होम आइसोलेशन में चल रहा है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों के घरों को सील कर सैनिटाइज कराया गया है। संपर्क में आने वालों की जांच कर उन्हें घर में रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही मास्क व शारीरिक दूरी पालन करने पर जोर दिया गया।

टीम ने की जांच, किशोरी रेफर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा की दो टीमों द्वारा गुरुवार को गांवों में भ्रमण कर लोगों की जांच की गई। इस मौके पर एक किशोरी को संक्रमित पाए जाने पर एक किशोरी को कोविड अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पगरा, ढाढ़ा, रधिया देवरिया, आहिरौली बाजार में टीम में मौजूद डा. अलीमुल्लाह व डा. आशुतोष मिश्र ने लोगों को मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की सलाह दी। इस दौरान 92 लोगों का आरटीपीसीआर के लिए नमूना लिया गया।

यहां मिले संक्रमित

ब्लाक- संक्रमितों की संख्या

विशुनपुरा-46

पडरौना-36

सेवरही-63

सुकरौली-69

तमकुही-38

कसया-26

खड्डा-67

रामकोला-12

फाजिलनगर-73

कप्तानगंज-10

हाटा-15

मोतीचक-08

दुदही-63

अन्य-24

chat bot
आपका साथी