साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 32 हजार रुपये

पटहेरवा थाना क्षेत्र के महुंअवा गांव निवासी पंकज कुमार श्रीवास्तव के एटीएम कार्ड को क्लोन कर साइबर अपराधियों ने चार बार में 32 हजार रुपये उड़ा लिए। मैसेज आने पर युवक बदहवाश हो गया तथा इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 11:19 PM (IST)
साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 32 हजार रुपये
साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 32 हजार रुपये

कुशीनगर : पटहेरवा थाना क्षेत्र के महुंअवा गांव निवासी पंकज कुमार श्रीवास्तव के एटीएम कार्ड को क्लोन कर साइबर अपराधियों ने चार बार में 32 हजार रुपये उड़ा लिए। मैसेज आने पर युवक बदहवाश हो गया तथा इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी।

वह शुक्रवार की शाम को फाजिलनगर स्थित एटीएम से 3000 हजार रुपये निकाले तथा घर आ गए। कुछ समय बाद उनके एटीएम कार्ड से कसया स्थित एसबीआई एटीएम चार बार में कुल 32000 रुपये निकाले जाने की मैसेज मोबाइल पर आया। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले को साइबर सेल को स्थानांतरित कर दिया गया है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी