प्रार्थना सभा में शामिल न होने पर दलित महिला की पिटाई

कुशीनगर : प्रार्थना सभा में शामिल न होने पर एक दलित महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:05 PM (IST)
प्रार्थना सभा में शामिल न होने पर दलित महिला की पिटाई
प्रार्थना सभा में शामिल न होने पर दलित महिला की पिटाई

कुशीनगर : प्रार्थना सभा में शामिल न होने पर एक दलित महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि बचाव के लिए पहुंचे महिला के पति व बच्चों को भी पीटा गया। शुक्रवार को पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत की। ¨हदू युवा वाहिनी के नेताओं ने मामला धर्मांतरण का बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की जांच में आरोपितों के पास धर्म विशेष से जुड़ी किताबें मिली हैं। मामला रामकोला थाने के गांव पिपरा बुजुर्ग के टोला घोरठ का है। गुरुवार की रात गांव के बेचू प्रसाद के यहां प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष इसमें शामिल हुए। आरोप है कि आयोजन स्थल के निकट रहने वाली एक महिला शोभा 50, को इसमें शामिल होने के लिए कई बार बुलाया गया। उसके न आने पर सभा में भाग लेने आईं महराजगंज जिले के निचलौल निवासी तीन महिलाएं दरवाजे पर पहुंच उसे बाहर बुलाईं और साथ चलने के लिए कहीं। इन्कार करने पर तीनों ने शोभा की पिटाई कर दी। शोर सुन बचाव में पहुंचे पति ¨वध्याचल 52, बेटे राजकुमार 21 व रामू 18 को भी पीटा। महिलाओं के समर्थन में आस-पास मौजूद लोगों को देख पीड़िता व परिजन चुप रहे। सुबह थाने पहुंच पीड़िता ने इसकी शिकायत की। आरोप लगाया कि महिलाएं उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहीं। लालच भी दे रही थीं। पुलिस ने गांव पहुंच सभा स्थल व आस-पास जांच की। आरोपित महिलाओं के पास से प्रभु यीशु की फोटो वाली किताब मिली। महिला पुलिस आरोपित महिलाओं को हिरासत में ले थाने ले आई। थाने पहुंचे हियुवा के जिला मंत्री फुलबदन कुशवाहा ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि पुलिस गहराई से इसकी जांच-पड़ताल कर रही है। लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना अपराध है। इस पर सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी