सड़क निर्माण को लेकर भाकपा का धरना दूसरे दिन भी जारी

जासं जोकवा बाजार कुशीनगर फाजिलनगर ब्लाक के जोकवा-जौरा बाजार-बंजरिया संपर्क मार्ग के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:55 PM (IST)
सड़क निर्माण को लेकर भाकपा का धरना दूसरे दिन भी जारी
सड़क निर्माण को लेकर भाकपा का धरना दूसरे दिन भी जारी

जासं, जोकवा बाजार, कुशीनगर : फाजिलनगर ब्लाक के जोकवा-जौरा बाजार-बंजरिया संपर्क मार्ग के निर्माण को लेकर भाकपा जिला सचिव मोहन प्रसाद गोंड़ के नेतृत्व में धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। दो दिन बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

कामरेड गोंड़ ने कहा कि सड़क जगह-जगह टूट कर पूरी तरह गड्ढ़े में तब्दील हो गई है। राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन राहगीर सड़क पर गिरने से घायल हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग सड़क का नए सिरे से निर्माण व चौड़ीकरण कराने की बजाय पैचिग का कार्य करा रहा है। कामरेड समसुद्दीन अंसारी ने कहा कि जब तक नए सिरे से सड़क निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं होता तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

इस्लाम अंसारी, ब्रजेश गोंड़, विशाल गोस्वामी, रमाकांत, रवींद्र प्रजापति, रविदर सिंह, महेश राजभर, दुर्गेश कुशवाहा, ठाकुर कुशवाहा, बजरंगी कुशवाहा, कालिका गुप्ता, मुकेश गुप्ता प्रमोद गुप्ता, डा. मदन यादव, सेराज आलम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी