समय रहते पूरी करें चुनाव संबंधी तैयारियां

कुशीनगर के जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 12:51 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 12:51 AM (IST)
समय रहते पूरी करें चुनाव संबंधी तैयारियां
समय रहते पूरी करें चुनाव संबंधी तैयारियां

कुशीनगर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 नजदीक आ चुका है। समय रहते बूथों पर सभी सुविधाओं के साथ अन्य जरूरी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।

यह निर्देश गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम एस राजलिगम ने दिए। उन्होंने जिम्मेदारों से कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों की मैपिग एवं पहचान शीघ्र कर लें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई किया जा सके। पोलिग बूथों पर आयोग के निर्देशानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य योजना के तहत कार्य करें। जेंडर रेशियो, रूट मैप, नए मतदाता इन सब पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। एडीएम देवी दयाल वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी पोलिग केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोन मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

विशेष पुनरीक्षण अभियान 27 को

पडरौना अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अर्हता एक जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 नवंबर को सभी बूथों पर सुबह 10 बजे से होगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान बीएलओ के अलावा लगाई गई ड्यूटी के सभी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम 05564 -240090 से संपर्क किया जा सकता है।

मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला होता है मतदान

रामकोला विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरठा बूथ पर गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम कल्पना जायसवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है।

पिछले विधानसभा चुनाव में रामकोला विधानसभा क्षेत्र के 27 बूथों पर 50 फीसद से कम मतदान हुआ था। उनमें प्राथमिक विद्यालय बरठा के एक बूथ पर 43.58 फीसद ही मतदान हुआ था। चुनाव आयोग का निर्देश है कि जहां मतदान कम हुआ हो वहां एसडीएम स्वयं जाकर इसके कारण व निवारण पर विचार करें। मतदान फीसद बढ़ाने के लिए जागरूकता गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक व रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। उसी के तहत नायब तहसीलदार रवि कुमार यादव, लेखपाल योगेंद्र गुप्ता के साथ एसडीएम मतदान केंद्र पर पहुंच लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। प्रधान के पति बुन्ना प्रसाद कन्नौजिया, बीएसओ संध्या सिंह, रीता पांडेय, द्रौपदी गुप्ता, कोटेदार राजेश यादव, लालबहादुर राव, मंटू राव, गोल्डन दीक्षित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी