वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये सीएम ने विद्यार्थियों के खाते में भेजी धनराशि

कुशीनगर के छात्रों के खाते में धनराशि भेजे जाने के मौके पर डीएम ने 10 छात्रों को प्रतीकात्मक स्वीकृति पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 11:38 PM (IST)
वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये सीएम ने विद्यार्थियों के खाते में भेजी धनराशि
वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये सीएम ने विद्यार्थियों के खाते में भेजी धनराशि

कुशीनगर : गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये बटन दबाकर छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार स्थित एनआइसी कक्ष में डीएम एस राजलिगम ने 10 छात्र-छात्राओं को प्रतीकात्मक स्वीकृत पत्र दिया।

इस दौरान जनपद के समस्त वर्गों के छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति पाने वाले छात्र-छात्राओं में दशम छात्रवृत्ति(कक्षा 9-10) योजना के तहत कुल 16832 छात्रों के सापेक्ष कुल 366.6 लाख की धनराशि, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना कक्षा (11 -12) के तहत कुल 8903 छात्रों के सापेक्ष 99.15 लाख व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (उच्च शिक्षा) के तहत कुल 539 छात्रों के सापेक्ष कुल 76.86 लाख की प्रतिपूर्ति की गई। इस प्रकार कुल 26274 छात्रों में 542.61 लाख की धनराशि की प्रतिपूर्ति की गई। सीडीओ अनुज मलिक, परियोजना अधिकारी राजनाथ भगत समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

दिव्यांगों में विधायक ने वितरित की ट्राई साइकिल

हाटा ब्लाक परिसर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरित कर विधायक पवन केडिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कहा कि दिव्यांग समाज के हर क्षेत्र में प्रगति करके बड़े-बड़े पद प्राप्त कर रहे हैं। शासन की कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगों को विकास के पूरे अवसर दिए जा रहे हैं। उपकरण दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा देश के विकास में योगदान देने का अवसर देता है। इस दौरान कुल 61 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनुरीता, बीडीओ उषा पाल, एडीओ पंचायत रामाशीष, मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह, निवर्तमान प्रधान संघ अध्यक्ष टुनटुन राव, राजेश गुप्ता, भागवत चौहान, अशोक, संजीव जयसवाल, भोरिक चौहान, मुंशी सिंह, हरिद्र राव, राम मिलन यादव, अरुण पांडेय, रजनीश बरनवाल, त्रिभुवन मिश्रा, पन्नेलाल यादव, विकास तिवारी, चेतन यादव, मुन्ना पांडेय, अमन त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी