सीएम ने नगर पंचायत कार्यालय का किया वर्चुअल शिलान्यास

कुशीनगर में आयोजित हुए कार्यक्रम में सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में 112 करोड़ की लागत से बनेंगे 76 नगर पंचायत भवन 20 हजार की आबादी वाले गांव व कस्बे बनाए गए नगर पंचायत।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:00 AM (IST)
सीएम ने नगर पंचायत कार्यालय का किया वर्चुअल शिलान्यास
सीएम ने नगर पंचायत कार्यालय का किया वर्चुअल शिलान्यास

कुशीनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम फाजिलनगर सहित प्रदेश के कुल 76 नवसृजित नगर पंचायत भवनों का वर्चुअल शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार भाजपा सरकार ने 20 हजार की आबादी वाले गांव व क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा देकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है। स्थायी भवन के लिए कुल 112 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग और समाज के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सभी बुनियादी सुविधाएं पात्रों तक पूरी जिम्मेदारी से पहुंचाई जा रही है। अधिकारी वर्ग को जनता से समन्वय बनाकर विकास कार्य करने की नसीहत दी। डीएम एस राजलिगम ने नगर पंचायत प्रशासन द्वारा महावीर एवं बुद्ध स्थली पर कराए गए विकास कार्य की प्रशंसा की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, ईओ प्रेमशंकर गुप्त, नपा कर्मी श्रवण तिवारी, नितेश चौबे, शिवम चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, मंत्री ब्यास सिंह, धीरज वर्मा, सुबोध त्रिपाठी, दुर्गा पांडेय, अभिमन्यु जायसवाल, मनंजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

दुदही नगर पंचायत कार्यालय भवन के लिए 1.27 करोड़ अवमुक्त

दुदही नगर पंचायत कार्यालय के निर्माण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन शिलान्यास करते हुए एक करोड़ 27 लाख रुपये अवमुक्त किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि नव सृजित नगर पंचायत दुदही भवन का निर्माण एक करोड़ 56 लाख रुपये में होना है, जिसमें एक करोड़ 27 लाख रुपये कार्यदायी संस्था को अवमुक्त कर दिया गया है। इससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

नगर पंचायत अधिकारी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि नगर पंचायत के कार्यालय भवन के निर्माण से योजनाओं के नियोजन व रखरखाव में सहूलियत मिलेगी। अध्यक्षता भगवती शरण जायसवाल ने व संचालन दुर्गेश जायसवाल ने किया। अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। लिपिक राकेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान सुरेश राय, शिवशंकर कुशवाहा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामकुमार जायसवाल, पारस जायसवाल, सुनील यशराज, ध्रुव रौनियार, बबुना मिश्र, शेषनाग ब्याहुत, अमरेश गुप्ता, उमाशंकर दूबे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी