पिपराघाट में खतरे के निशान से महज 30 सेमी नीचे जलस्तर

नारायणी नदी के जलस्तर में शनिवार की अपेक्षा रविवार को जलस्तर में 25 सेंटीमीटर की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि डिस्चार्ज में मामूली कमी आई इसके बावजूद एपी बांध के संवेदनशील स्थानों पर दबाव कायम है। पिपराघाट में लगे गेज पर शनिवार को जलस्तर 75.65 मीटर था जो रविवार को 25 सेंटीमीटर बढ़कर 75.90 मीटर पर पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:24 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:24 PM (IST)
पिपराघाट में खतरे के निशान से महज 30 सेमी नीचे जलस्तर
पिपराघाट में खतरे के निशान से महज 30 सेमी नीचे जलस्तर

सेवरही: नारायणी नदी के जलस्तर में शनिवार की अपेक्षा रविवार को जलस्तर में 25 सेंटीमीटर की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि डिस्चार्ज में मामूली कमी आई इसके बावजूद एपी बांध के संवेदनशील स्थानों पर दबाव कायम है। पिपराघाट में लगे गेज पर शनिवार को जलस्तर 75.65 मीटर था, जो रविवार को 25 सेंटीमीटर बढ़कर 75.90 मीटर पर पहुंच गया। नदी खतरा के निशान 76.20 से महज 30 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। इससे एपी बांध के कई बिदुओं पर नदी का दबाव कायम है। बांध व नदी के बीच के क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। नदी के इस रुख से ग्रामीण भयभीत हैं। एपी बांध के किमी .800 जंगली पट्टी के सामने किमी 1300.00 बाघाचौर व किमी 1400.00 अहिरौलीदान में दबाव के चलते संवेदनशील स्थिति हो गई है। बाघाचौर में नदी और बांध के बीच कुछ मीटर की दूरी बच गई है। इससे बांध के कटने की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता भरत राम ने बताया कि बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है।

chat bot
आपका साथी