उचित स्थान पर करें कूड़े का निस्तारण

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सहकारिता व जनपद के नोडल अधिकारी एमबीएस रामी रेड्डी ने नगरपालिका क्षेत्र हाटा की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी को कूड़ा रखने के लिए जमीन चिन्हित कर नगरपालिका को देने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:03 PM (IST)
उचित स्थान पर करें कूड़े का निस्तारण
उचित स्थान पर करें कूड़े का निस्तारण

कुशीनगर: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सहकारिता व जनपद के नोडल अधिकारी एमबीएस रामी रेड्डी ने नगरपालिका क्षेत्र हाटा की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी को कूड़ा रखने के लिए जमीन चिन्हित कर नगरपालिका को देने का निर्देश दिया।

रविवार की सुबह 10 बजे वह नगरपालिका कार्यालय में पहुंचे और अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह व अध्यक्ष मोहन वर्मा से स्वच्छता व पेयजल के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नालियों की सफाई रोज हो और उचित स्थान पर कूड़े का निस्तारण कराएं। गोशाला पहुंचकर वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उसके बाद बाघनाथ सहकारी समिति पर पहुंचे और राशन वितरण का जायजा लिए, कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र राशन से वंचित नही होना चाहिए।

इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी,अध्यक्ष मोहन वर्मा, अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र, सभासद जयप्रकाश जायसवाल, उदयभान कुशवाहा व नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी