सांसद ने जानी समस्याएं

सांसद राजेश उर्फ गुड्डू पांडेय ने शुक्रवार को कुबेरस्थान कस्बे में पहुंच लोगों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। कहा कि केंद्र सरकार गांव, गरीब व किसानों को लेकर फिक्रमंद है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:30 PM (IST)
सांसद ने जानी समस्याएं
सांसद ने जानी समस्याएं

कुशीनगर : सांसद राजेश उर्फ गुड्डू पांडेय ने शुक्रवार को कुबेरस्थान कस्बे में पहुंच लोगों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। कहा कि केंद्र सरकार गांव, गरीब व किसानों को लेकर फिक्रमंद है। यही वजह है कि इनके उत्थान को लेकर अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गईं हैं। दोपहर दो बजे कस्बा भ्रमण के बाद सांसद ने कोहरवलिया स्थित रघुनाथ हायर सेकेंडरी स्कूल में एक बैठक की। कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर सशक्त राष्ट्र के रुप में उभर कर सामने आया है। बीते साढ़े चार साल में जिस तेजी से विकास कार्य हुआ है वह कांग्रेस सरकार अपने 60 वर्षों के कार्यकाल में नहीं कर सकी। पीएम ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देकर यह साबित किया है कि देश का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। कहा कि विकास कार्याें के बल पर 2019 में पार्टी की एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। पार्टी नेता ओमप्रकाश गुप्त ने समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सांसद को सौंप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुबेरस्थान में एक्स रे मशीन लगवाए जाने की मांग की। इस पर सांसद ने इस दिशा में शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर सुमंत पांडेय, विनोद तिवारी, विनोद जायसवाल, दुर्गादयाल तिवारी, बबलू, रंजन पांडेय, विवेकानंद शुक्ल, श्रीप्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे ।

chat bot
आपका साथी