सांसद ने सुनी फरियाद, निस्तारण का दिया निर्देश

अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामाश्रय प्रसाद ने की व संचालन सैफुल्ला मनीष व अब्दुल रब्ब ने संयुक्त रूप से किया। मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह सुरेंद्र सिंह संजीव सिंह रामशीष सिंह हरिकेश सिंह उपेंद्र कुमार राजू गिरि गुड्डु सिंह अखिलेश कुमार दयाशंकर शास्त्रीओमप्रकाश यादव मनीष चंद्र कौशिक योगेश मुकेश आदि उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:48 PM (IST)
सांसद ने सुनी फरियाद, निस्तारण का दिया निर्देश
सांसद ने सुनी फरियाद, निस्तारण का दिया निर्देश

कुशीनगर: जिला मुख्यालय रवींद्रनगर धूस स्थित जनसुनवाई केंद्र पर सोमवार को सांसद विजय कुमार दूबे ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया। लोगों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।

जनपद के हाटा, कसया, खड्डा, नौरंगिया, सुकरौली समेत विभिन्न ब्लाकों के गांवों से आए महिलाओं व पुरुषों ने सांसद के समक्ष पुलिस विभाग, राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों से जुड़े सैकड़ों मामलों को रखा। सांसद ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इनको शीघ्र निस्तारित किया जाए। सांसद ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान कराना शासन की प्राथमिकता है। जो अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करेगा उसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाएगी। आमजन का कार्य नहीं करने वाले अधिकारी व कर्मचारी जिले में नहीं रहेंगे। आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल से सांसद को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। पूर्व जिला महामंत्री मारकंडेय शाही, जिला उपाध्यक्ष सीता सिंह, हियुवा के जिला संयोजक चंद्रप्रकाश चमन, धीरज पाठक, रामानुज मिश्रा, संतोष दूबे, राजेश गुप्ता, सांसद के मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, संजीव जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हर गांव में छिपी हैं प्रतिभाएं

क्षेत्र के नरायनपुर स्थित जितेंद्र स्मारक इंटरमीडियट कालेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि हर गांव में प्रतिभाएं छिपी हुई है। उन्हें तराशने के साथ उचित मंच प्रदान करने की जरूरत है। पथरदेवा के जिला पंचायत सदस्य सुजित प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतिभा सम्मान बच्चों को ऊर्जावान बनाता है। फाजिलनगर डिग्री कालेज छात्र संघ अध्यक्ष सत्यम शुक्ल ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। आयोजक रामशंकर यादव व नितेश यादव ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। पुरस्कृत होने वाले 50 बच्चों में साइकिल, कूलर, पंख, प्रेस, मेडल, प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

मधु गोंड, संदीप शर्मा, अयान अंसारी, मानसी मद्धेशिया, साहिल हुसैन, अभिषेक कुमार, ताबिश सिद्दीकी, सचिन गिरि, आसिफ, शिवेश विश्वकर्मा, विशाल सिंह,आदित्य तिवारी,अरमान अली,आकाश गुप्ता,आदित्य आदि को पुरस्कृत किया गया।

अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामाश्रय प्रसाद ने की व संचालन सैफुल्ला, मनीष व अब्दुल रब्ब ने संयुक्त रूप से किया। मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, रामशीष सिंह, हरिकेश सिंह, उपेंद्र कुमार, राजू गिरि, गुड्डु सिंह, अखिलेश कुमार, दयाशंकर शास्त्री,ओमप्रकाश यादव, मनीष चंद्र कौशिक, योगेश, मुकेश आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी