कंट्रोल रूम को सूचना देना पड़ा महंगा

जिदाछपरा निवासी व थाने के चौकीदार छट्ठू अपने गांव की महिला व उसके रिश्तेदार के पुत्र राजेश में विवाद देख 112 नंबर पर इसकी सूचना दे दी। इससे नाराज होकर पुलिस ने आरोपित राजेश के साथ छट्ठू का भी पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:42 PM (IST)
कंट्रोल रूम को सूचना देना पड़ा महंगा
कंट्रोल रूम को सूचना देना पड़ा महंगा

कुशीनगर: हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक चौकीदार को यूपी 112 कंट्रोल रूम को सूचना देना महंगा पड़ गया। जब कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना हनुमानगंज थाने को दी तो एसओ ने आरोपित के साथ चौकीदार का भी चालान कर दिया।

जिदाछपरा निवासी व थाने के चौकीदार छट्ठू अपने गांव की महिला व उसके रिश्तेदार के पुत्र राजेश में विवाद देख 112 नंबर पर इसकी सूचना दे दी। इससे नाराज होकर पुलिस ने आरोपित राजेश के साथ छट्ठू का भी पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थाने के चौकीदार को कोई भी सूचना हमें या कार्यालय में देनी चाहिए। वह खुद पक्षकार बन गया था, पुलिस व चौकीदार में कोई द्वेष नहीं है।

chat bot
आपका साथी