प्रमुख व सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

सबहेड-कुशीनगर के 14 ब्लाक मुख्यालयों पर हुए कार्यक्रम क्रासर -1501 क्षेत्र पंचायत सदस्य हुए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 12:05 AM (IST)
प्रमुख व सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
प्रमुख व सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

सबहेड-कुशीनगर के 14 ब्लाक मुख्यालयों पर हुए कार्यक्रम

क्रासर

-1501 क्षेत्र पंचायत सदस्य हुए शामिल

-क्षेत्र पंचायत सभागार में रही चहल-पहल जागरण संवाददाता,पडरौना: जनपद के 14 ब्लाक मुख्यालयों पर मंगलवार को समारोह आयोजित कर प्रमुखों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नामित अधिकारियों ने पहले प्रमुखों को शपथ दिलाई। इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान 1501 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 14 प्रमुख शामिल रहे। तमकुहीराज व कसया में एक ही प्रत्याशी को दो जगह से निर्वाचित होने के कारण दो सीटों पर अभी चुनाव होना है। इसके बाद कुल क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 1517 हो जाएगी।

मंसाछापर विशुनपुरा ब्लाक परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तहसीलदार पडरौना सत्यप्रकाश सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख विध्यवासिनी श्रीवास्तव को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाई। इसके बाद बीडीओ आनंद प्रकाश ने सदस्यों को शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने कहा कि भाजपा की मंशा है कि गांव के हर गरीब व मजबूर व्यक्ति तक शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है। श्याम मुरली मनोहर मिश्र, नरेंद्र तिवारी, सुदर्शन पाल, देवेश मिश्रा, संजीव उपाध्याय, धनंजय तिवारी, आलोक चौबे, ब्रजेश चौबे, रितिक सिंह गौतम, वरूण राय आदि ने प्रभारी मंत्री को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीडीपीओ पूजा रानी, सीओ संदीप वर्मा देवमुनि वर्मा मौजूद रहे। संचालन शिक्षक अनूप मिश्र ने किया।

--

पडरौना में एसडीएम ने दिलाई शपथ

पडरौना: सदर ब्लाक मुख्यालय सभागार में नवनिर्वाचित प्रमुख आशुतोष बहुगुणा को एसडीएम सदर कोमल प्रसाद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उप्र बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन लल्लन मिश्र, अवधेश प्रताप सिंह, आरके मौर्या, मनोज कुमार सिंह, मारकंडेय शाही, बीडीओ संदीप सिंह, केशव नाथ उपाध्याय, प्रदीप पांडेय आदि मौजूद रहे।

--- ---

127 सदस्यों के साथ प्रमुख अनुराधा राय ने ली शपथ

तमकुहीराज: तमकुही ब्लाक परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम एआर फारुकी ने नवनिर्वाचित प्रमुख अनुराधा राय व 127 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि यूपी एग्रो के चेयरमैन जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, पूर्व प्रमुख वशिष्ठ उर्फ गुड्डू राय आदि मौजूद रहे।

--

सेवरही से अन्नू तिवारी ने ली शपथ

सेवरही: सेवरही विकास खंड परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम एआर फारुकी ने नवनिर्वाचित प्रमुख अन्नू तिवारी व 133 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि यूपी एग्रो के चेयरमैन जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा, भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अजय तिवारी, बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने किया। समारोह को पूर्व विधायक डा. पीके राय, चेयरमैन श्याम सुंदर विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

---

एसडीएम ने दिलाई शपथ

खड्डा: ब्लाक परिसर में एसडीएम अरविद कुमार ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शंशाक दूबे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद बीडीओ आनन्द प्रकाश ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि प्रमुख के नेतृत्व में यदि क्षेत्र पंचायत सदस्य गांवों के विकास के साथ यदि जनकल्याणकारी विकास योजनाओं का लाभ वंचित गरीबों के उत्थान में लगा दे तो क्षेत्र के विकास में अवश्य ही मदद मिलेगी। विशिष्ठ अतिथि खड्डा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, भाजपा मंडल खड्डा महामंत्री, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सन्तोष तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजना दूबे आदि मौजूद रहे।

---

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ब्लाक प्रमुख व 39 क्षेपंस को दिलाई शपथ

कसया: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने ब्लाक में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रीना यादव के साथ 39 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि एमएलसी रामअवध यादव ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में पार्टी ने इस सीट को जीता है। पूर्व प्रमुख डा. प्रियेश त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य अलाउदीन अंसारी, कस्तुर चंद जायसवाल, विजय यादव, कैसर जमाल टीटू, मनोज तिवारी,बीएन कुशवाहा, विजय राय आदि मौजूद रहे।

---

ब्लाक प्रमुख संग क्षेपंस ने ली शपथ

फाजिलनगर: ब्लाक परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने ब्लाक प्रमुख उर्मिला देवी व नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी संतराज यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने शासन काल में ऐतिहासिक कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री के मीडिया सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख पति राजेश जायसवाल, विजय मिश्र व अवधेश सिंह, सीए ओपी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

---

एसडीएम ने दिलाई शपथ

रामकोला: विकास खंड सभागार में एसडीएम देश दीपक सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह उर्फ लक्ष्मण सहित 120 सदस्यों को शपथ दिलाई। पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सदस्यों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने रामकोला को माडल ब्लाक बनाने की बात कही। पूर्व विधायक डा.पूर्णमासी देहाती, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मु.इलियास अंसारी, संजय यादव, रण विजय सिंह उर्फ मोहन, प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी