कुशीनगर में पराली जलाने पर 15 के खिलाफ मुकदमा

शासन की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पराली जलाने को लेकर प्रशासन ने कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को अहिरौली बाजार व पटहेरवा थाने के अलग-अलग गांवों के 15 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:11 AM (IST)
कुशीनगर में पराली जलाने पर 15 के खिलाफ मुकदमा
कुशीनगर में पराली जलाने पर 15 के खिलाफ मुकदमा

कुशीनगर: शासन की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पराली जलाने को लेकर प्रशासन ने कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को अहिरौली बाजार व पटहेरवा थाने के अलग-अलग गांवों के 15 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अहिरौली बाजार संवाददाता के अनुसार विभिन्न गांवों में पराली जलाने के आरोप में आठ किसानों श्याम सुंदर निवासी जुलहपुरवा, सूबेदार, हवलदार लाल, सर्वेश, संगम निवासी विजयीकाफ, जुगल निवासी भटगांवा, रामबहाल, मथुरा निवासी मुंडेरा के खिलाफ कार्रवाई हुई है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुरूप कार्रवाई हो रही है।

बेलवा कारखाना संवाददाता के अनुसार पराली जलाने के मामले में पटहेरवा थाने में रामधनी, बेलवा कला के सुधन, खैरटिया के दीनानाथ, सुभाष व हरिनारायण, गोपाल, बसडीला के अनिरुद्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

chat bot
आपका साथी