कुशीनगर में तेज हुआ प्रचार, चुनावी मैदान में 31207 प्रत्याशी

कुशीनगर में पंचायत चुनाव को लेकर गंवई राजनीति गरमाई घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशीसुबह से लेकर देर रात तक मांग रहे मतदाताओं का आशीर्वाद।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 12:46 AM (IST)
कुशीनगर में तेज हुआ प्रचार, चुनावी मैदान में 31207 प्रत्याशी
कुशीनगर में तेज हुआ प्रचार, चुनावी मैदान में 31207 प्रत्याशी

कुशीनगर : नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद पंचायत चुनाव में 31207 प्रत्याशी आमने-सामने डटे हैं। चुनाव चिन्ह के बाद गंवई राजनीति गरमा गई गई है। प्रत्याशी चुनाव प्रचार सामग्री के साथ गुरुवार से प्रचार में जुट गए हैं। यहां चतुर्थ चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। दो मई को प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा।

जिला पंचायत सदस्य पद पर नामांकन पत्रों की जांच के बाद 938 प्रत्याशियों में से 109 ने अपनी दावेदारी वापस ले ली। इस पद पर अब 829 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इसी प्रकार से बीडीसी पद नामांकन पत्रों की जांच के बाद 8259 पर्चे में से 614 ने वापस ले ली। अब इस पद पर 7645 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रधान पद के 8819 पर्चों में से से 2143 उम्मीदवारी वापस ले ली। इस पद पर 6676 प्रत्याशी मैदान में है। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत सदस्य के 17163 में से 1106 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिया। अब इस पद पर 16057 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। पंचायत चुनाव के चारों पदों को मिला कर 31207 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

खारिज पर्चा नियमों के तहत हुआ बहाल, चुनाव चिन्ह आवंटित

नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी के ग्राम पंचायत सदस्य पद के कुछ प्रत्याशियों का नामांकन पत्र कम शुल्क जमा करने का हवाला देकर सहायक निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर शेष को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया था। जिस पर प्रत्याशियों ने नियम का हवाला देकर निर्वाचन अधिकारी हृदयानंद सिंह के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई। अनारक्षित सीट वार्ड एक पर प्रदीप यादव व रमाशंकर, वार्ड चार पर ओमप्रकाश, वार्ड आठ पर रामप्रीत व वार्ड 11 पर शहीद ने पर्चा दाखिल किया। ये सभी अन्य पिछड़ी जाति के हैं। इन लोगों ने पिछड़ी जाति का निर्धारित शुल्क 250 रुपये जमा किए। इस पर सहायक विकास अधिकारी का तर्क रहा कि अनारक्षित श्रेणी के लिए पांच सौ रुपये निर्धारित है। बाद में इसे ठीक कर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। निर्वाचन अधिकारी डा. हृदयानंद सिंह ने कहा कि नामांकन पत्र ठीक करा लिया गया है।

chat bot
आपका साथी