गोमतीनगर रीवर फ्रंट व्यू की तर्ज पर होगा बुद्धा घाट का विकास

जागरण संवाददाता कुशीनगर बुद्ध कालीन हिरण्यवती नदी को लखनऊ गोमतीनगर के रीवर फ्रंट व्यू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:32 PM (IST)
गोमतीनगर रीवर फ्रंट व्यू की तर्ज पर होगा बुद्धा घाट का विकास
गोमतीनगर रीवर फ्रंट व्यू की तर्ज पर होगा बुद्धा घाट का विकास

जागरण संवाददाता, कुशीनगर : बुद्ध कालीन हिरण्यवती नदी को लखनऊ गोमतीनगर के रीवर फ्रंट व्यू की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। नदी के दोनों किनारों पर कलरफुल लाइटिग होगी। यह लाइट दीवार, पानी व पुल पर अपनी विभिन्न रंगों की छटा बिखेरेगी। इस दिशा में कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने टेंपल एरिया मैनेजमेंट व नगरपालिका कर्मचारियों को साथ लेकर नदी के बुद्धा घाट की सफाई कराई। साथ ही इसे और सुंदर व आकर्षक बनाने पर भी विचार-विमर्श किया। नदी में नौकायन की योजना है। इसे देखते हुए सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। तीन जेसीबी सफाई अभियान में लगाए गए हैं।

गोमतीनगर के रीवर फ्रंट व्यू की तर्ज पर इसका विकास करने का सुझाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कुशीनगर के वरिष्ठ संरक्षण सहायक शादाब खान ने रखा तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित सबने इस पर सहमति जतायी। मंदिर मार्ग के किनारे शोभाकार पौधे लगाने का कार्य चल रहा है, वाल पेंटिग व विद्युत खंभों पर पंचसील ध्वज लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। भविष्य में पर्यटकों को बौद्ध संगीत सुनाने की भी योजना है। बिरला धर्मशाला के प्रबंधक वीरेंद्र नाथ त्रिपाठी, ईओ प्रेमशंकर गुप्त, सभासद राम अधार यादव, केशव सिंह, टीके राय, ओमप्रकाश जायसवाल, अंबिकेश त्रिपाठी, प्रबंधक राजेश मणि त्रिपाठी, राजेंद्र मोहन गुप्त, आमोद सिंह, विवेक गोंड, सुनील पांडेय, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी