25 जगहों पर टूटी एयरपोर्ट की चहारदीवारी, उड़ान के दावे पर प्रश्नचिन्ह

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की चहारदीवारी 25 स्थानों पर टूट चुकी है। कार्यदायी संस्था ने सात बार चहारदीवारी की मरम्मत करा चुकने के बाद अब कदम पीछे खींच लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 10:29 PM (IST)
25 जगहों पर टूटी एयरपोर्ट की चहारदीवारी, उड़ान के दावे पर प्रश्नचिन्ह
25 जगहों पर टूटी एयरपोर्ट की चहारदीवारी, उड़ान के दावे पर प्रश्नचिन्ह

कुशीनगर: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की चहारदीवारी 25 स्थानों पर टूट चुकी है। कार्यदायी संस्था ने सात बार चहारदीवारी की मरम्मत करा चुकने के बाद अब कदम पीछे खींच लिया है। वर्ष 2016 में एयरपोर्ट का कार्य प्रारंभ होने के पूर्व सुरक्षा के लिए सबसे पहले एयरपोर्ट के चारों तरफ 23.50 किमी लंबी पक्की चहारदीवारी का निर्माण कराया गया। एक वर्ष पूर्व चहारदीवारी का कार्य पूर्ण हो गया, लेकिन एयरपोर्ट के आसपास स्थित गांवों के किसानों व पशुपालकों ने जगह-जगह से बाउंड्री तोड़नी शुरू कर दी। एक ओर बाउंड्री टूटती, दूसरी ओर कार्यदायी संस्था उसे बंद करती। बावजूद इसके सिलसिला बंद नहीं हुआ तो कार्यदायी संस्था ने मरम्मत कार्य भी बंद कर दिया। स्थिति यह है कि बाउंड्री दो दर्जन से अधिक स्थानों पर टूट चुकी है। टूटी बाउंड्री से आवागमन हो रहा है। आसपास के गांवों के पशुपालक अपने भैंस, बकरियां लाकर रन-वे पर छोड़ दे रहे हैं। किसान खेती कार्य के लिए रन-वे से होकर घरों को आते-जाते हैं। एयरपोर्ट को लेकर हुई समीक्षा बैठकों में चहारदीवारी टूटने का मुद्दा उठता रहा है। कार्रवाई करने की बात भी हुई। पर नतीजा सिफर रहा। रन-वे बाइक स्टंट, कार स्टंट, क्रिकेट मैच का अड्डा बन गया है। ऐसे में उड़ान के दावे को लेकर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।

chat bot
आपका साथी