भाजपा सरकार में ही सहकारिता का विकास : सांसद

कुशीनगर : सांसद राजेश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार में ही सहकारिता का विकास संभव है। क्योंकि सरकार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:05 AM (IST)
भाजपा सरकार में ही सहकारिता का विकास : सांसद
भाजपा सरकार में ही सहकारिता का विकास : सांसद

कुशीनगर : सांसद राजेश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार में ही सहकारिता का विकास संभव है। क्योंकि सरकार का मानना है कि जब सहकारिता मजबूत होगी तो देश व प्रदेश मजबूत होगा। यही वजह है मोदी व योगी सरकार ने सहकारिता को आर्थिक रूप से मजबूत किया है। वे शुक्रवार को नगर स्थित गंगीराम मंदिर परिसर में जनता केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार के आमसभा की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 20 वर्ष बाद जिले स्तर पर आमसभा की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। यह भी सरकार की ही देन है। सांसद ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद से पाक की बोलती बंद हो गई है। क्योंकि सत्ता भाजपा व पीएम मोदी के हाथों में है। लेकिन बड़े दुख की बात है कि कांग्रेस समेत विरोधी दल जवानों की शहादत को भी राजनीति के चश्मे से देख रहे हैं। सहकारी बैंक अध्यक्ष लल्लन मिश्र ने कहा कि सरकार सहकारी बैंक व संस्थानों को लेकर मोदी-योगी सरकार प्रतिबद्ध है। सहकारिता की बिगड़ी अर्थव्यवस्था के लिए पिछली सरकारें जिम्मेदार हैं। मुख्य अतिथि को सहकारी भंडार के अध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने फूलमाला व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। इस मौके पर अवधेश प्रताप ¨सह, सहायक निबंधक बृजकिशोर मिश्र, संचालक राजेश तिवारी, प्रदीप पाण्डेय, सुनील चौहान, विवेकानन्द शुक्ल, अमित शुक्ला, धनन्जय तिवारी, जयप्रकाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी