दुकान के सामने खड़ी बाइक चोरी

नगर के सपहां रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक वर्कशाप के सामने खड़ी बाइक चोर ले उड़े। बाइक स्वामी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मथौली निवासी हरिकिशुन शर्मा का वर्कशाप स्टेट बैंक के समीप है। शुक्रवार की शाम वह दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ा कर कुछ कार्य करने लगे। कुछ देर बाद देखा तो उनकी बाइक गायब थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:08 AM (IST)
दुकान के सामने खड़ी बाइक चोरी
दुकान के सामने खड़ी बाइक चोरी

कसया: नगर के सपहां रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक वर्कशाप के सामने खड़ी बाइक चोर ले उड़े। बाइक स्वामी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मथौली निवासी हरिकिशुन शर्मा का वर्कशाप स्टेट बैंक के समीप है। शुक्रवार की शाम वह दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ा कर कुछ कार्य करने लगे। कुछ देर बाद देखा तो उनकी बाइक गायब थी। मोबाइल दुकान में चोरी

तुर्कपट्टी: थाना क्षेत्र के फाल चौराहा तुर्कपट्टी स्थित अशोक की मोबाइल दुकान से चोर गुरुवार की लैपटाप, नकदी और मोबाइल सेट उठा ले गए। सुबह इसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र ही चोरी का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

एसडीएम ने पकड़ी बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली

सूरजनगर: नेबुआ नौरंगिया थाने के नेबुआ रायगंज के समीप एसडीएम कोमल यादव ने बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम एनएच 28 बी से खड्डा कस्बा की ओर जा रहे थे। उसी दौरान नेबुआ रायगंज के समीप बालू लदी ट्राली दिखी। उन्होंने कागजात की मांग की तो चालक दिखा नहीं पाया। उसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली को थाने भिजवा दिया। कहा कि कागजात न दिखाए जाने पर सीज की कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त

सलेमगढ़: तमकुहीराज-सिसवा नाहर मार्ग की मरम्मत व अन्य मांगों को लेकर तीन दिनों से चल रहा सपा का धरना शुक्रवार को एसडीएम के आश्वासन पर समाप्त हो गया। एसडीएम एआर फारूकी ने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में उनकी मांगों पर कार्य शुरू हो जाएगा। मधुर श्याम राय, त्रिभुवन प्रसाद जायसवाल पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत सेवरही, जाकिर हुसेन, मक्खन जायसवाल, सुधीर यादव, आनंद सिंह यादव, पवन राय, आरिफ अली, दारा यादव आदि मौजूद रहे।

साप्ताहिक बंदी बहाल कराने की मांग

समउर बाजार: समउर बाजार के व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष विशुन गुप्ता की अगुवाई में एसडीएम तमकुही एआर फारूकी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने रविवार तथा बुधवार की बजाय अन्य किसी दिन साप्ताहिक बंदी निर्धारित करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल खरवार, उमेश, राजेश सिंह, शत्रुघ्न यादव, मिथिलेश, अभय मिश्र, मनोरंजन, सुग्रीव यादव, श्याम प्रताप राव, जनार्दन प्रसाद, सुचित आदि मौजूद रहे।

मृतक के परिजन को दी आर्थिक सहायता

हाटा: हियुवा जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना ने शुक्रवार को मोतीचक विकास खंड के गांव मधवालिया निवासी राजेश पांडेय के घर पहुंच कर ब्रह्मभोज की सामग्री मुहैया कराई। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। एक जुलाई को करंट की चपेट में आने से राजेश पांडेय की मौत हो गई थी। जिलाध्यक्ष के साथ भजुराम यादव, उमेश पांडेय, पिटू गौंड़, मनोज सिंह, शेखर गुप्ता, वीरू प्रसाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी