कुशीनगर में पीएम के कार्यक्रम के लिए बंसल ने बांटा दायित्व

कुशीनगर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों के मद्देनजर भाजपा ने भी तैयारी तेज कर दी है प्रदेश संगठन मंत्री ने जनप्रतिनिधियों व व्यवस्था समिति के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों के निर्वहन का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:44 PM (IST)
कुशीनगर में पीएम के कार्यक्रम के लिए बंसल ने बांटा दायित्व
कुशीनगर में पीएम के कार्यक्रम के लिए बंसल ने बांटा दायित्व

कुशीनगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 अक्टूबर के कुशीनगर के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को दोपहर बाद भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल पहुंचे। उन्होंने नगर के एक होटल में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें।

बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पवन केडिया, जटाशंकर त्रिपाठी, गंगा सिंह कुशवाहा, गो- सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह, राजेश्वर सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीएन पाठक, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डा. बच्चा पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी शाही, जगदंबा सिंह, प्राचार्य डा. अमृतांशु शुक्ल, प्रो. कौस्तुभ नारायण मिश्र के अतिरिक्त संगठन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं व्यवस्था समिति संग अलग-अलग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की, तो कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, 13 देशों के राजनयिक, एयर लाइंस कंपनियों के सीईओ व ट्रेवेल एंड टूर्स एवं पांच हजार बौद्ध भिक्षुओं संग बैठक करेंगे तो एक बड़ी सभा को संबोधित भी करेंगे। प्रदेश संगठन मंत्री ने आयोजन समिति से जुड़े लोगों को निर्देश दिया कि मौसम का मिजाज देखते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। बैठक के बाद संगठन मंत्री नगर के ऐतिहासिक राम जानकी मठ मंदिर व कुशीनगर में महापरिनिर्वाण मंदिर में स्थापित बुद्ध की प्रतिमा का दर्शन व पूजन किए। पडरौना विधानसभा प्रभारी जितेंद्र प्रताप राव, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, संतोष सिंह, सुमित त्रिपाठी, राकेश गिरि, दिनेश गुप्त, दिव्येंदु मणि त्रिपाठी, अंबरीश चौबे, पवन पांडेय आदि मौजूद रहे।

गरीबों के मसीहा थे सोनेलाल पटेल : रेखा वर्मा

अपना दल के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल की पुण्य तिथि मनाई गई। अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

बतौर मुख्य अतिथि उप्र बीज प्रमाणीकरण संस्थान की अध्यक्ष रेखा वर्मा ने कहा कि डा. पटेल पिछड़ों, शोषितों एवं वंचित समाज के मसीहा थे। सह संगठन प्रभारी बिहार प्रो. पीएनपी सिंह पटेल ने कहा कि वह समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे। अब उनके इस कार्य को अनुप्रिया पटेल आगे बढ़ा रही हैं। जिलाध्यक्ष विनोद सिंह पटेल, विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोज सिंह पटेल, डा. पीएन राय, श्रीकांत सिंह पटेल, वाशिद्र सिंह पटेल, अरविन्द सिंह पटेल, जावेद सिद्दिकी, शुभकरन सिंह, दिनेश पटेल, रामनरेश पटेल, जितेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह पटेल, अनुज तिवारी आदि ने संबोधित किया। जेके सिंह, वागीश सिंह, विनोद पटेल, ओंकार सिंह पटेल, शंभू सिंह पटेल,एड राधेश्याम सिंह,पवन पटेल,राजा सिंह पटेल, गौरव सिंह, अजीत पटेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी